संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत में लोगों को हर सुविधाओं का माकूल इंतजाम किया गया है लेकिन उसी सुविधाओं में कुछ कमियां भी पाई जाती हैं ।
जिसका नुकसान वहां पर निवास करने वाले ग्रामीण आने जाने वाले वाहन स्कूली बच्चों को भी जूझना पड़ता है । राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत का कूड़ा घर राधा नगर पटखौली में बनाया गया है उसी कूड़ा में करीब 20 दिन से आग जल रही है उसमें से धुआं दिन-रात निकलता रहता है जिससे आसपास रहने वाले ग्रामीण उस धुएं से बेहद परेशान हैं और आने जाने वाले वाहन भी उससे परेशानी उठाते रहते हैं। उसमें से दुर्गंध युक्त धुआं चारों तरफ दुर्गंध फैला रहा है इसका कोई भी नगर पंचायत के कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे क्षेत्र में प्रदूषण पूरी तरीके से फैल रहा है इस समय कोरोना और डेंगू का भी प्रकोप चल रहा है ।यदि जल्द ही इस धुएं को नहीं बुझाया गया या उसका उचित इंतजाम नहीं किया जाएगा तो क्षेत्र में गंभीर बीमारियां उत्पन्न होंगी जिससे वहां की स्थिति ज्यादा दयनीय हो जाएगी वहां पर रहने वाले चंद्रशेखर,संतोष सिंह,मनीराम पांडे,रामवृक्ष,रामहित आदि लोगों ने बताया कि प्रतिदिन कर्मचारी कूड़ा रख कर चले जाते हैं लेकिन इस में लगी हुई ।
आग को बुझाने का कष्ट नहीं करते राजेसुल्लानपुर नगर पंचायत अधिशासी अभियंता उमेश कुमार पासी से बात हुई है उन्होंने बताया कि जल्द ही आग बुझा दिया जाएगा आग बुझाया गया था यदि आग दुबारा लगी है तो फिर बुझा दिया जाएगा ।