Ambedkar Nagar News : नसीरपुर(जमलापटी)में प्रधान राम चन्दर यादव के आवास पर स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर के अन्तर्गत ग्राम सभा नसीरपुर(जमलापटी)में प्रधान राम चन्दर यादव के आवास पर स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता ओ ने मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया | आपको बता दे कि पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि इस समय मौजूदा भाजपा की सरकार में चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है सभी वर्ग के लोग हर तरफ से परेशान है|नौजवान,किसान,मजदूर सभी इस सरकार से आहत है|इस सरकार से निजात पाना चाहते हैं तो इस प्रदेश की बागडोर अखिलेश यादव के हाथों में देने का कार्य करें|
संचालन राम प्यारे निषाद ने किया|इस मौके पर सदस्य जिला पंचायतगण अजित कुमार यादव,आत्रेय सिंह,अविनाश चौधरी,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,राहुल दत्त यशवर्धन,सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,अखिलेश यादव जय जय,रहमुल्ला खान,मुफ्ती साहब,फौजदार पाल,तारेश यादव,रमेश तिवारी,समीउल्लाहखान,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रजनीकांत यादव,पपलू यादव,रमेशचन्द्र गौतम,राम मूरत,अनिल कुमार,गुरुदेव गौतम,रामनाथ गौतम सहित कई बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे|