अम्बेडकर नगर न्यूजःग्राम सभा समडीह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खंड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम समडीह में पशुचिकित्सालय तेन्दुआई कला द्वारा एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 521 पशुओं का उपचार एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया। आपको बता दे कि पशु चिकित्सा शिविर का उद्घाटन गो पूजन के उपरान्त मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दुर्गेश पाण्डेय ने फीता काटकर किया ।पशु चिकित्सा शिविर में पशु चिकित्साधिकारी द मनोज कुमार यादव ने पशु पालकों को शीत ऋतु में पशुओं को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दिया तथा पशुपालकों को कीड़े की दवा मिनरल मिक्चर एवं पौष्टिक पशु आहार के प्रयोग करने की विस्तृत जानकारी प्रदान किया।
डॉ अम्बरीष वर्मा ने भूसे को यूरिया उपचारित कर पौष्टिक चारा बनाने हेतु विधि की जानकारी दिया तथा पशुओं के टीकाकरण एवं बीमारियों से बचाव की जानकारी पशुपालकों को दिया।
इस मौके पर डॉ सुधीर राना पशुधन प्रसार अधिकारी रितिका गोंड़ गुलाब चन्द सोनी सुरेन्द्र प्रताप यादव सन्तोष यादव संजय यादव सहित ग्रामीण पशुपालकों आदि लोग मौजूद रहे ।