Ambedkar Nagar News : आने वाले त्यौहार को लेकर बकरा ईद-उल-अजहा पर दोस्त और रिश्तेदारों को फेसबुक और वाट्सऐप पर मैसेज कर दी बधाई वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी मोहम्मद शाहिद अंसारी

संवाददाता : पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम सभा राजेसुल्तानपुर निवासी है वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी मोहम्मद शाहिद अंसारी .आने वाले त्यौहार को लेकर देशभर में बकरीद का त्यौहार 2 1 जुलाई को मनाया जाएगा। इसे ईद-उल-अजहा या ईद-उल जुहा भी कहा जाता है। बकरीद ईद-उल फितर यानी मीठी ईद के
का दूसरा सबसे प्रमुख त्योहार बकरीद इस साल जुलाई महीने मे मनाया जा रहा है। यह त्योहार मीठी ईद के करीब 2 महीने बाद आता है। बकरीद को ईद उल ज़ुहा भी कहते हैं। यह एक ऐसा त्योहार है जो भारत और दुनिया भर में उत्साह, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और सुबह के समय नमाज पढ़ते हैं।
नमाज पढ़ने के बाद वे भेड़ या बकरी की कुर्बानी (बलि) देते हैं और परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और गरीबों के साथ इसे साझा करते हैं।और वही समाजसेवी व चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी मोहम्मद शाहिद अंसारी ने बताया कि
देश-विदेश में इस पर्व पर बड़ी रौनक रहती है। कुर्बानी के प्रतीक इस त्योहार पर ईद की नमाज अता करने के लिए मस्जिदों में भारी भीड़ होती है। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण मस्जिदों में भीड़ नहीं होगी और लोग घर पर ही नमाज अदा करेंगे। बकरा ईद पर लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों को फेसबुक और वाट्सऐप पर मैसेज भेजकर याद करते हैं।
दिल को उसका दिलदार मुबारक़…
समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्योहार मुबारक़।
और वही सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्रवासियो प्रदेश वासियो को बकरीद ईद उल ज़ुहा की बधाइयाँ दी।