अम्बेडकर नगर न्यूज : सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के षष्ठम दिवस पर विशेष शिविर आयोजन विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
होनहार विद्यार्थियों आप राष्ट्र व समाज के धरोहर अनमोल प्रधानाचार्या डा. सुषमा सिंह

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकासखंड जहांगीरगंज क्षेत्र में चितबहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के षष्ठम दिवस पर विशेष शिविर के आयोजन में किशोरावस्था में जनित दुष्प्रवृत्तियों के निवारण के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. सुषमा सिंह ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि होनहार विद्यार्थियों आप राष्ट्र व समाज के अनमोल धरोहर व अक्षय निधि हो आपके पास पूर्वजों की अनमोल विरासत है व सुनहरा अतीत है ऐसे में कुप्रवृत्ति व कुसंग से दूर रहकर आपका चिन्तन स्वस्थ होना चाहिए।बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप ऐसे चंदन वृक्ष की मलयज सुगंध हो जिनसे लिपटकर भुजंग स्वयं अस्तित्व हीन हो जाता है इसलिए मेरे स्नेहिल छात्रों युवावस्था में कुसंग का ज्वर बहुत भयानक होता है । जो मनमस्तिष्क दोनों का विनाश करता है, हमें हमेशा अपने पूर्वजों की यश – गाथा का अनुसरण कर उनके अनुसार अपना चरित्र उज्जवल बनाना चाहिए ,जिससे हमारी सनातन संस्कृति की अक्षुण्णता बनी रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी अर्चना त्रिपाठी, जे, पी,दूबे , ओंकारसिंह, तरुणपाण्डेय, कमलावती पाण्डेय, शशिप्रभा मिश्रा सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका छात्र छात्रा मौजूद रहे ।