Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम मतदाता जागरूकता व युवा दिवस साप्ताहिक आयोजन

संवाददाता अम्बेडकर

अम्बेडकर नगर जिले मे नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर की जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन डिजायर कोचिंग सेंटर गिरैया बाजार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विकास तिवारी उपस्थित होकर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

अम्बेडकर नगर न्यूज :  नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम मतदाता जागरूकता व युवा दिवस साप्ताहिक आयोजनविशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह उर्फ कन्हैया सिंह उपस्थित रहे एवं अन्य अतिथियों का स्वागत सम्मान राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक जहाँगीरगंज अम्ब्रेश मिश्रा व शीला भारती द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यअतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेहरू युवा केंद्र एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आप सबकी सहभागिता सुनिश्चित किया है ।इसका आप लोग लाभ उठाएं विधानसभा के चुनाव होने हैं ।इसलिए आप सभी मतदाता अच्छे प्रतिनिधि को अपना बहुमूल्य मत दें इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि कन्हैया सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द मोदी जी का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। सबका प्रयास पर विचार विडियो के माध्यम से सबको साझा किया गया हैं एवं महिला सशक्तिकरण के विषय पर अपना विचार प्रकट किया और कहा कि महिलाओं को सशक्त होने की जरूरत है तथा आज के समय में युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई और उसके महत्व के बारे में बताया ।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज :  नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम मतदाता जागरूकता व युवा दिवस साप्ताहिक आयोजन

कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक जहाँगीरगंज अम्ब्रेश मिश्रा के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल पाण्डेय द्वारा किया गया, इस अवसर पर समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तथा ब्लाॅक जहाँगीरगंज के लगभग 50 से अधिक युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| साप्ताहिक कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 12 लोगों ने भाग किया ।जिसमें मीनाक्षी त्रिपाठी का प्रथम स्थान,आस्था मिश्रा का द्वितीय स्थान एवं इस्तेखार का तृतीय स्थान रहा।मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अम्ब्रेश मिश्रा एवं शीला भारती के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स