संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के विकासखंड जहांगीरगंज अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया । आपको बता दें कि शिविर के प्रथम दिन बच्चों को नशामुक्ति एवं एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने नशा मुक्त के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया । 
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा सिंह ने समाज में व्याप्त नशाखोरी से कैसे बचा जाए पर विस्तृत चर्चा किया और नशाखोरी के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी । प्रधानाचार्य ने कहा कि धूम्रपान एवं मद्यपान समाज को विकृत कर देते हैं जिसके गंभीर परिणाम होते हैं । शराब का सेवन करना और उसके उपरांत उन्माद में हिंसा करना भय पैदा करना इसके उदाहरण है जो किसी भी तरीके से समाज के लिए उचित नहीं है। राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के अंदर सांस्कृतिक एवं रचनात्मक भावना पैदा करने के लिए रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना त्रिपाठी एवं कार्यक्रम दो का नेतृत्व ज्ञानेंद्र सिंह ने किया मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।