Ambedkar Nagar News:-शासन का फरमान मिलते ही सक्रिय हुआ नगर पंचायत कार्यालय जहांगीरगंज

संवाददाता-अम्बेडकरनगर
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहाँगीरगंज कार्यालय प्रशासन शासन का आदेश मिलते ही पूरी मुस्तैदी व आवश्यकतानुसार अपेक्षित संसाधनों के साथ पूरे नगर पंचायत परिक्षेत्र में सरकारी परिसम्पत्तियों पर से अबैध कब्जा व अतिक्रमण हटवाने के लिए पूरे दल-बल के साथ धरातल पर अपनी सक्रियता अब तेज करते हुए क्रियाशील नजर आने लगा है।
जिसके क्रम में नगर पंचायत जहाँगीरगंज के अधिशासी अधिकारी मनोज सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम-जहाँगीर गंज,मामपुर,नरियाव,जगदीशपुर,नेवारी आदि गाँव में सम्बन्धित लोगों से ब्यक्तिगत रूप से मुलाकात करते हुए शासन के दिशानिर्देश के क्रम में नगर के मुख्य मार्गों की अतिक्रमण युक्त पटरियों,सरकारी नालियों,तालाब,बंजर भूमि,चकमार्ग,घूरस्थल,हरोहण आदि सरकारी परिसम्पत्तियों पर से अबैध कब्जा व अतिक्रमण मुक्त करने तथा कराने की मुहिम में जुटकर बकायदे पत्र जारी कर सहयोग की अपील की गयी है।अतिक्रमणकारियों को जारी किए गए पत्र में उन्होंने साफ कर दिया है कि ऐसे सभी सम्बन्धित लोग जनहित को देखते हुए जगह-जगह स्वेच्छा से खुद पत्र प्राप्ति से 48 घंटे में सड़क की पटरियों आदि सरकारी परिसम्पत्तियों को अतिक्रमण व अबैध कब्जा मुक्त कर दें।अन्यथा की दशा में सम्बन्धित लोगों से प्रशासनिक कार्रवाई के तहत अतिक्रमण हटाओ अभियान में इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।जिसमें हर्जाने,एफ.आई.आर.आदि का अतिविशेष रूप से प्रावधान भी है।जिसकी कार्यवाही तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाएगी।जिसकी समस्त जिम्मेदारी उपरोक्त सरकारी परिसम्पत्तियों पर अबैध कब्जा व अतिक्रमण करने वाले सम्बन्धित लोगों की ही होगी। गौरतलब है कि जारी किए गए उक्त पत्र के साथ ही साथ नगर पंचायत कार्यालय प्रशासन जहांगीरगंज की तरफ से कर संग्रह/लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह के नेतृत्व में आवश्यकतानुसार सभी सम्बन्धित लोगों से सहयोग की अपील हेतु जागरूक करने के लिए जगह-जगह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है।साथ ही साथ सार्वजनिक तौर पर जनहित में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिए सोमवार से ही लगातार सहयोगात्मक अपील की उदघोषणा भी की जा रही हैं।
उम्मीद है कि जनहित में नवसृजित नगर पंचायत जहाँगीरगंज कार्यालय प्रशासन को नगर पंचायत जहाँगीरगंज के प्रत्येक क्षेत्र को स्वच्छ व जनकल्याणकारी अत्याधुनिक संसाधनों से विकास युक्त करने व करवाने हेतु सभी सम्बन्धित लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों,समाजसेवियों,पत्रकार बन्धुओं आदि लोगों की तरफ से अपेक्षित सहयोग तत्काल प्रभाव से मिलता हुआ स्पस्ट रूप से अवश्य नज़र आएगा।