Ambedkar Nagar News – 155 घण्टे के द्वितीय दिवस पर भी नगर पंचायत-जहांगीरगंज प्रशासन अलर्ट मोड में

संवाददाता- लालचन्द
जनपद – अम्बेडकरनगर के तहसील – आलापुर अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज के समस्त सत्रहो वार्डों में स्थानीय शासन व प्रशासन की मंशा को ध्यान में रखकर अधिषाशी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी जी के दिशा-निर्देश पर आज द्वितीय दिवस का लगातार 155 घण्टे का स्वच्छता का महासफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।

इस अप्रत्याशित स्वच्छता महासफाई अभियान में सफाई महानायक मोहम्मद शोएब,सफाई नायक संदीप कुमार द्विवेदी,अरविन्द कुमार,विजय कुमार,योगेन्द्र कुमार,रामगोपाल तथा अधिनस्थ सफाई मित्र वीरेन्द्र सोनकर,राम अशीष,कमलेश,रीशू वर्मा,विजय बहादुर,सुशील कुमार,प्रमोद कुमार,रीना,नीलम,उर्मिला, निरंकला सहित सैकड़ों से अधिक की संख्या में कड़क धूप व आज-कल की झमाझम बरसात में भी अपने -अपने सेफ्टी किट के साथ मुस्तैद सभी सम्बन्धित कर्मचारीयों की मेहनत व बुलन्द हौसलों को देखकर यह ऐतिहासिक स्वच्छता महासफाई अभियान में अनेकोनेक प्रबुद्ध जनों,समाजिक कार्यकर्ताओं,स्वयंसेवी संस्थाओं सहित जगह-जगह जनसहभागिता आम जनमानस के बीच आकर्षक व चर्चा का विषय बनता जा रहा है।प्राप्त हो रहे सूत्रों के अनुसार इस स्वच्छता महासफाई अभियान में नाला- नालियों की साफ-सफाई का कार्य,आवश्यकतानुसार सभी स्थलों पर एंटीलार्वा के स्प्रे का कार्य,ब्लीचिंग,मैलाथियान पावडर के छिड़काव का कार्य,प्लास्टिक इकठ्ठा करने का कार्य,वृक्षारोपण का कार्य, जगह-जगह सौंदर्यीकरण का कार्य सहित अन्य दर्जनों बिंदू पर क्रियाशील व केन्द्रित हैं।जिन्हें सेल्फी प्वाइंट,रंगोली,शपथग्रहण कार्यक्रम,नुक्कड़ नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित आदि अनेकों कार्यक्रमों के तहत जगह-जगह आम जनमानस को भी स्वच्छता व जलजनित से सम्बन्धित सम्भावित संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक करते हुए इस स्वच्छता महासफाई अभियान को धार व गतिशीलता प्रदान की जा रही है।
उपरोक्त स्वच्छता साफ-सफाई महाअभियान के सम्बन्ध में नगर पंचायत-जहांगीरगंज के वरिष्ठ लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह जी से वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि सम्पूर्ण नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र को स्वच्छ,स्वस्थ,सुन्दर व विकसित बनाने व बनवाने के लिए हमारी तरफ से साथ ही साथ सम्पूर्ण नगर पंचायत कार्यालय प्रशासन की तरफ से सम्बन्धित कर्मचारियों का जत्था विभिन्न विभागों व क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ लगा दिया गया है।जिसका अति निकट भविष्य में ही सकारात्मक परिणाम सम्मानित नगरवासियों को अवश्य मिलेगा।जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करेगा।




