Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज नगर : पंचायत जहांगीरगंज मामपुर मे सहारा कम्पनी मे करोड़ों रुपए फसा समय से भुगतान ना होने के कारण उपभोक्ता दर-दर भटकने को मजबूर

 

संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर नगर

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट नगर पंचायत जहांगीरगंज मामपुर में
सहारा परिवार के नाम से जानी जाने वाली सहारा कंपनी में जनपद के नगर पंचायत जहागीरगंज मामपुर मे हजारों किसानों मजदूरों परिवारों का करोड़ों रुपए फसा हुआ है।समय से भुगतान ना होने के चलते उपभोक्ता दर-दर भटक रहे हैं। सहारा में काम करने वाले एजेंट भी अपनी रोजी-रोटी की तलाश में शहर प्रदेश निकल गए अब उपभोक्ता किससे अपने पैसे वापस करने की मांग करें। यही नहीं सहारा में जनपद अम्बेडकर नगर नगर पंचायत जहांगीरगंज मामपुर में सहारा कम्पनी निवेशकों का पैसा नहीं वापस हो पा रहा।वर्षों पूर्व कुछ निवेशकों का आधा अधूरा भुगतान हुआ तो कुछ निवेशकों का एक पैसे भी भुगतान नहीं हुआ। गरीब किसान से लेकर छोटे-मोटे व्यापारी उद्यमी आदि।व्यक्तियों का किसी का हजारों में तो किसी का लाखों में रूपया सहारा में फंसा हुआ है।लोगों ने बड़ी मुश्किल से महंगाई में अपने खर्चे में कटौती करते हुए किसी तरह से पैसा। सहारा में फंसा उपभोक्ताओं का पैसा दर-दर भटक रहे निवेसक सहारा इंडिया इकट्ठा किया। वहीं सहारा कम्पनी एजेंट कौशल कुमार पुत्र रामचरन उर्फ सोखा पता ग्राम तिलक टांडा पोस्थ रानरायनपुर थाना जहांगीरगंज अम्बेडकर नगर के निवासी है। इन्होंने किसी को नहीं छोड़ा गांव नात बात रिश्तेदारो को बहला फुसलाकर गरीब परिवारों से गहना गुरिया भी बेचवा दिया और इस सहारा कम्पनी लोगों को जुड़ने को मजबूर कर दिया लोग जुड़े।

अम्बेडकर नगर न्यूज नगर : पंचायत जहांगीरगंज मामपुर मे सहारा कम्पनी मे करोड़ों रुपए फसा समय से भुगतान ना होने के कारण उपभोक्ता दर-दर भटकने को मजबूर
कौशल कुमार ने कहा कि आप लोग इस सहारा कम्पनी जिनता पैसा जमा करते हैं तो आप लोगों का कुछ बर्ष बाद बीतने के बाद आपका सहारा कम्पनी में जमा किया हुआ पैसा चार गुना हो जायेगा ।

अम्बेडकर नगर न्यूज नगर : पंचायत जहांगीरगंज मामपुर मे सहारा कम्पनी मे करोड़ों रुपए फसा समय से भुगतान ना होने के कारण उपभोक्ता दर-दर भटकने को मजबूर
सहारा कम्पनी एजेंट कौशल कुमार इनकी झुठी बातें में लोग फंसे किसी ने लड़की की शादी के लिए, तो किसी ने बीमारी के इलाज के लिए, तो किसी ने मकान निर्माण के लिए, तो किसी ने बैंक या साहूकार का कर्जा वापस कराने के लिए थोड़े-थोड़े करके पैसे सहारा
में निवेश किए। और जब पैसा मिलने का समय आया तब सहारा कंपनी निवेशकों के पैसे नहीं वापस कर रही है धीरे-धीरे एजेंट भी रोजी-रोटी की तलाश में घर छोड़कर अन्यत्र शहर कमाने चले गए अब निवेशक
इधर-उधर दर-दर भटक रहे हैं। वहीं जहांगीरगंज मामपुर सहारा कम्पनी के मैनेजर फूलचंद चौहान से जब बात की जाती है तो उन्होंने कहा कि अभी सहारा कम्पनी का केस कोर्ट में चल रहा है जल्द ही आप लोगों का जमा किया हुआ पैसा वापस कर दिया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स