Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : अभी हाल ही में पैमाइश करवाने पर करीब 4 बिस्वा से ज्यादा जोते हुए हैं चकरोड एवं आबादी की जमीन

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत इस्माइल पुत्र स्वर्गीय इस्लामुद्दीन इस्माइल का लड़का मालिक एवं अन्य साथियों के साथ करीब 20 वर्ष पहले चकरोड पर लगे खड़ंजे पर इंटरलॉकिंग का कार्य विधायक निधि से कराया जा रहा था ।बार-बार आकर इंटरलॉकिंग कार्य को बाधित कर रहा था क्योंकि अभी हि हाल में इस्माइल ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरी खतौनी कम है लेखपालों की टीम ने आकर जब इनके खेत की पैमाइश की तो करीब 4 बिस्वा से ज्यादा इन्होंने आबादी एवं चकरोड की जमीन को काटकर अपने खतौनी में मिला लिया था। दबंग काश्तकार इस्माइल पुत्र इस्लामुद्दीन 20 वर्ष पुराना लगा खड़ंजे पर नहीं लगने दे रहा था इंटरलॉकिंग।अम्बेडकर नगर न्यूज : अभी हाल ही में पैमाइश करवाने पर करीब 4 बिस्वा से ज्यादा जोते हुए हैं चकरोड एवं आबादी की जमीन

नट बस्ती से सटा चकरोड को उपरोक्त ने लगभग 2:30 फुट काट लिया था मौके पर क्षेत्र के सभी संभ्रांत रायपुर बड़ा गांव के प्रधान गण एवं लेखपाल की टीम ने इस्माइल से यह कहा कि आप फाजिल जोते हुए खेत को छोड़ेंगे या जो चकरोड काट लिया। उसको छोड़ेंगे इस्माइल ने करीब 2:30 फुट चकरोड काटकर खेत में मिला लिया था परंतु मौके पर दो ही फुट इस्माइल छोड़े उसी पर निशानदेही करके खुटा गाड़ दिया गया था जिस पर इंटरलॉकिंग का काम हो रहा था। परंतु फिर इन्होंने रायपुर एवं बड़ागांव के प्रधान को बुलाकर 4 इंच जमीन गड़े खुटे के अंदर जमीन को और छुड़वा लिया परंतु उसके बावजूद भी थाना एवं तहसील पर जाकर गलत तरीके से मनगढ़ंत प्रार्थना पत्र देने का कार्य करता रहता है जहां जिस चकरोड पर 3 मीटर की इंटरलॉकिंग लगनी थी वहां पर दबाव बनाकर 2:30 से 2:60 के बीच ही लग पाई इंटरलॉकिंग इस्माइल मनबढ़ एवं झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है। आए दिन नट बस्ती में आकर लोगों को धमकाना गाली देने का कार्य किया करता है जिसकी वजह से किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है।अम्बेडकर नगर न्यूज : अभी हाल ही में पैमाइश करवाने पर करीब 4 बिस्वा से ज्यादा जोते हुए हैं चकरोड एवं आबादी की जमीन

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स