अम्बेडकर नगर न्यूजः सपाइयों की हुई मासिक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनपद आगमन की तैयारियों मे जुटे

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडरकरनगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनपद आगमन की तैयारियों के लिए सम्पन्न हुई |बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त रहे|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन आगामी दिनाँक 07नवम्बर 2021को भानमती स्मारक महाविद्यालय अम्बेडरकरनगर में हो रहा है ।
आप लोगो से अनुरोध है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन पर सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का कार्य करें| कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे इस बावत रणनीति बनायी गयी|पूर्व सांसद ने कहा कि जिन साथी की उम्र एक जनवरी 2022 को अट्ठारह वर्ष हो जाये ऐसे साथी मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य शामिल करा लें ।
बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव ने किया संचालन राम प्यारे निषाद ने किया| इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव,रामचन्द्र वर्मा,रजनीकांत यादव,अजय गौतम एडवोकेट,राजेन्द्र वर्मा,राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी,मोहम्मद मोइन एडवोकेट,मदन यादव,सैय्यद इमरान रिजवी,राजेश यादव,आशाराम त्यागी,कृष्ण कुमार पाण्डेय,प्रेमसागर प्रजापति,उमाकान्तयादव,मायाराम गौतम,अखिलेश यादव पपलू,रमेशचन्द्र गौतम,भीम सिंह,अजीत गौतम, यादव,सियाराम पाल,शिव शंकर निषाद,गुरुदेव गौतम,कन्तराज चौरसिया,बाकेलाल गौतम,मोहन चौरसिया,रामनाथ गौतम आदि लोग मौजूद रहे|