अम्बेडकर नगर न्यूज भाजपा सपा पार्टी छोड़कर कई कार्यकर्ताओ ने बसपा पार्टी का दामन थामा
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद में बहुजन समाज पार्टी पूर्वाचल कार्यालय अकबरपुर में नगर पालिका अकबरपुर चुनाव के सम्बंध में विधानसभा अकबरपुर में सम्मानित पदाधिकारी/कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई सकुशल संपन्न।
बैठक में बहुजन समाज पार्टी में आस्था रखते हुए ।भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी को छोड़कर दशरथ प्रजापति कई दर्जनों साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर व्रजेश प्रजापति सूरज राहुल , मैनुद्दीन दिलशाद ,राजकुमार , रणविजय , संजय प्रजापति , विकास विश्वकर्मा , वीरेंद्र राजभर मनोज राजभर , पुनीत दुबे राजीव , बब्लू आदि लोग व नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर से दरोगा जी, रामआसरे , संतराम, राजेन्द्र प्रसाद , दयाराम भाष्कर , चंद्रेश कुमार , राहुल राव , रविंद्र भूपेंद्र नंदकिशोर कई दर्जन कार्यकर्ता ओ के साथ मंडल के मुख्य प्रभारी सर्वेन्द्र अम्बेडकर एवं जिला अध्यक्ष सुनील सावंत,बसपा का झंडा थमा कर
बहुजन समाज पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण कराया
मंडल प्रभारी रामबहोर राव , ज़िला महासचिव राधेश्याम राजभर हुए शामिल बसपा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।