संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जनपद के थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर राजेसुल्तानपुर पुलिस द्वारा होली पर्व को देखते हुए पैदल गस्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराते ।हुए सभी को पर्व में सतर्क रहने एवं किसी प्रकार का खलल ना डालने का संदेश दिया।
क्षेत्राधिकारी आलापुर राम बहादुर सिंह थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह रघुवंशी के द्वारा पदुमपुर, देवरिया बाजार आदि स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों को एहसास कराया कि हम मौजूद हैं।पैदल गस्त कर शांति और सुरक्षा का लोगों को भरोसा दिलाया तथा होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का संदेश दिया।अगामी होली पर्व को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने व किसी प्रकार की दुर्व्यवस्था उत्पन्न ना होने देने का एहसास कराते हुए फ्लैग मार्च किया।होली त्यौहार मनाने के लिए पुलिस प्रशासन को उनके साथ होने का एहसास दिलाया। जवानों ने यह एहसास दिलाया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तैयार है।होली पर्व पर किसी भी प्रकार की दुर्व्यवस्था व अमन शांति में खलल डालने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर कांस्टेबल संतोष यादव, कांस्टेबल राम ईश्वर सिंह,कांस्टेबल अनिल कुमार,कांस्टेबल चंदन सोनकर,कांस्टेबल शिवकुमार, महिला कांस्टेबल माला तिवारी मौजूद रहे।