अम्बेडकर नगर न्यूज गरीब पीड़ित परिवार के घर पहुँच कर हर संभव मदद का दिलाया भरोसा जहांगीरगंज भावी ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र उपाध्याय उर्फ सोनू

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर अंतर्गत अनूप विश्वकर्मा % देवेंद्र विश्वकर्मा निवासी ग्रामपंचायत इटौंरी बुजुर्ग (कबिरहा) तहसील आलापुर थाना राजेसुल्तानपुर के निवासी हैं ।जो बंगलौर मे किसी कंपनी मे अपने रोजी रोटी चलाने के लिये काम करता थाअनूप विश्वकर्मा अपने पिता का इकलौता पुत्र है लेकिन आज से कुछ दिन पहले अनुप काम करके अपने रुम पर वापस आया खाना खाकर छत पर सो रहा था।
शायद नीद में होने के वजह से छत से नीचे गिर गया वहां के आसपास लोगो ने तत्काल किसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया ।अनूप विश्वकर्मा के घर की स्थिति बहुत ही दयनीय है । अनुप 8 दिनों से कोमा में हैं और इलाज के दौरान काफी पैसा खर्च हो जाने की वजह से इनके पिता देवेंद्र विश्वकर्मा इलाज कराने में असमर्थ हैं । आज जहांगीरगंज के भावी ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र उपाध्याय उर्फ सोनू, पीड़ित परिवार के घर पहुँच कर उचित धनराशि प्रदान किया। वैसे चुनाव के समय बहुत से लोग समाजसेवी और ईमानदार भावी प्रत्यासी बन कर घुमने लगते है ĺ लेकिन अब देखना यह है कि कितने समाजसेवी और भाजपा, सपा के नेता लोग इस परिवार की मदद करने पहुचते है।
इस मौके पर आगम सिंह, भूपेंद्र सिंह, हर्ष सिंह, अभिषेक सिंह, अजय गौड़, जियालाल वर्मा, मन्जीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।