अम्बेडकर नगर न्यूज : इंडियन कौंसिल आफ प्रेस विधि प्रकोष्ठ की बैठक हुई सम्पन्न

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जनपद में इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस कोर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.एन. विश्वकर्मा के निर्देशानुसार इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस (विधि प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के आदेशानुसार जिला अम्बेडकर नगर में दिनांक 3 सितंबर 2022 को प्रखर गेस्ट हाउस में बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सीनियर एडवोकेट नीरज कुमार श्रीवास्तव को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज के समय में संगठित होकर कोई भी काम किया जाय उसमें असफलता नहीं मिलती। बैठक में कोर कमेटी के राष्ट्रीय सचिव आनंद वर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश कुमार विश्वकर्मा, राष्ट्रीय उप सचिव कुलदीप वर्मा जी तथा इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के अम्बेडकर नगर जिला अध्यक्ष बांके लाल निषाद ने मीटिंग के दौरान अपना अपना विचार संगठित एवं संगठन के विस्तार के बारे विचार व्यक्त किए। मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय सचिव आनंद वर्मा ने बताया कि आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता करना बहुत ही मुश्किल का काम हो गया है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि हमारा संगठन सात प्रकोष्ठों में देश के 17 राज्यों सुचारू रूप से कार्य कर रहा है ।वहीं पर राष्ट्रीय उपसचिव कुलदीप वर्मा ने कहा कि जो हमारा संगठन सात प्रकोष्ठों में कार्यरत है वे सभी आपस में एक दूसरे के पूरक हैं। विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ के संगठन के 6 प्रकोष्ठ मिल कर कार्य करेंगे तो असंभव कार्य भी संभव से निपटाया जा सकता है। जिला अध्यक्ष बांके लाल निषाद ने कहा कि संगठन के विस्तार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। बैठक के दौरान लगभग एक दर्जन एडवोकेट बंधु एवं पत्रकार बंधु स्थाई सदस्यता लिया।
इस मौके पर अश्वनी कुमार तिवारी एडवोकेट, संदीप कुमार यादव, विवेक कुमार विश्वकर्मा, पल्लन सोनकर, चंद्रशेखर वर्मा, शीतला वर्मा, आदि सैकड़ों अधिवक्ता बंधु व पत्रकार मौजूद रहे।