अम्बेडकर नगर न्यूज : मुबारकपुर पिकार यादव बस्ती में सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे व गिटटे उखड़ने से राहगीर को आवागमन में हो रही परेशानी
जर्जर सड़क संपर्क मार्ग ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियोंओ कि मनमानी से नहीं हुआ पुरा सड़क का मरम्मत कार्य

संवाददाता पंकज कुमार
जनपद अंबेडकरनगर के विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार यादव बस्ती में जाने वाली सड़क काफी जर्जर है।
मुबारकपुर पिकार यादव बस्ती गांव से सड़क संपर्क मार्ग सीधे गढ़वाल कम्हरिया घाट गोरखपुर सड़क संपर्क मार्ग सिंघलपट्टी बाजार राजेसुल्तानपुर आजमगढ़ अकबरपुर आलापुर को जोड़ती है। हरी प्रसाद ने कहा कि यह सड़क मार्ग की मरम्मत कराने के लिए ठेकेदार ने लगभग आठ माह पहले इस सड़क पर बड़े वाले गिटटे बिछाकर एक बार उस सड़क पर रोलर चला कर उसी तरह छोड़ दिया लेकिन आज तक नहीं हो सका उस सड़क का मरम्मत कार्य। ठेकेदार की मनमानी से नहीं हुआ पुरा मुबारकपुर पिकार यादव बस्ती सड़क का मरम्मत कार्य ।
जिससे गांव व राहगीरों के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहा गांव की बड़ी आबादी जो सिंघलपट्टी बाजार व गढ़वाल बाजार पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हरीप्रसाद ने बताया कि हम दुपहिया वाहन से सब्जी लेने के लिए बाजार गढ़वाल गये थे और सब्जी लेकर वापिस घर आ रही थे। सड़क पर बड़े-बड़े गिटटे उखड़ने से बाइक रास्ते में लेकर गिर पड़ा जिससे उनको काफी धुस की चोट लग गई है। वहीं हरी प्रसाद यादव ने कहा कि इस गांव मुबारकपुर पिकार संपर्क मार्ग से क्षेत्रीय विधायक आला अधिकारी भी आते जाते रहते हैं सड़क की दुर्दशा को देखकर आला अधिकारियों ने सड़क की मरम्मत ना करा कर इसको दरकिनार कर दिया है। सड़क जगह-जगह गड्ढे हो जाने से लोग परेशान है। यह सड़क मार्ग मरम्मत कार्य कराने के लिए लगभग नौ माह से उसी तरह सड़क पर जगह-जगह गड्ढे जर्जर और गिट्टी निकली हुई है। जिससे साइकिल व बाइक सवार व्यक्तियों को काफी कठिनाइयां होती है। लोगों को प्रत्येक दिन बाजार आने के लिए इसी सड़क से आना जाना पड़ता है। कई किसान सब्जियां लेकर बाजार इसी रास्ते से आते हैं और गिर कर चोटिल भी हुए हैं। इस सड़क पर आने जाने वाले ग्रामीणों का कभी भी किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा इसका जिम्मेदार कौन। दुपहिया वाहन चार पहिया वाहन ट्रैक्टर ट्राली ओवर लोड गाड़ी सड़क पर लेकर आए दिन जाते रहते हैं । इसके अलावा पैदल चलने वालों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। और वही ग्रामीणों ने बताया कि सांसद विधायक से भी कहा गया कि इस टूटी फूटी सड़क को मरम्मत कराने की बात कही। और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कई बार कहा फोन कर बताया गया। ग्रामीणों की बात को सुनकर आनाकानी कर टाल दिया सड़क की मरम्मत नहीं कराया । इस रास्ते से कोई भी चार पहिया वाहन नहीं चल पाता है।
सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे और सड़क के गिट्टियां उखाड़़कर तितर-बितर हो गई थी।इस मौके पर मोनटी हरीप्रसाद यादव पिन्टू यादव सतीश यादव हरीकेश यादव दीलिप संदीप विश्वकर्मा प्रमोद रामजीत पप्पू सहित ग्रामीण मौजूद रहे।