अम्बेडकर नगर न्यूजः आधार कार्ड वनवाने पर अवैध धन वसूली किया जा रहा है देवरिया डाकखाना बना डकैतखाना

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत पोस्ट ऑफिस देवरिया बाजार में आधार कार्ड में संशोधन एवं नए आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगों का शोषण हो रहा है । आपको बता दे की दूरदराज से लोग घन्टो आकर लाइन लगाते हैं और पोस्ट ऑफिस में परेशान आधार कार्ड बनाने और संशोधन के नाम पर 150 रू से 250 रू तक आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लिया जा रहा है ।
यदि कोई पैसा अधिक लेने का विरोध करता है तो उसका फार्म वापस कर दिया जाता है और सम्बंधित कहते हैं जाओ जहाँ मर्जी उच्चअधिकारी से शिकायत करो फिर भी पैसा कम नही लेंगे । स्थानीय अधिकारी सब कुछ जानने के बावजूद भी पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं आखिरकार गरीबों एवं जरूरतमंदों को कैसे न्याय मिले । जब ऐसे ही धन उगाही का खेल जोरों पर चल रहा है।
देवरिया बाजार में स्थित पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने आये पीड़ित देवलास प्रजापति ने बताया कि प्रत्येक दिन लोगों से अधिक पैसा लेने के कारण अक्सर विवाद होता है और घण्टो काम बन्द कर लोगो को परेशान किया जाता है और अवैध धन उगाही की जा रही है ।