अम्बेडकर नगर न्यूज-जहांगीरगंज नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन

संवाददाता- मदन गोपाल
मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने का लिया गया संकल्प
जनपद- अम्बेडकर नगर में स्थित नगर पंचायत- जहांगीरगंज में अधिक से अधिक लोगों को मतदान बूथों तक पहुंँचाने की प्रशासनिक स्तर पर चल रही कवायद में जहांँगीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भी मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली पूरे उत्साह के साथ निकाली गयी।
आयोजित रैली कार्यक्रम के पहले मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किए जाने का संकल्प लिया गया। जहांँगीरगंज नगर पंचायत कार्यालय से उपजिलाअधिकारी आलापुर सदानंद सरोज एवं अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को नगर क्षेत्र में रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में कर्मचारियों के साथ नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। जहांँगीरगंज, मामपुर, नरियाँव की विभिन्न बाजारों में घूमकर नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान रैली में शामिल लोग हाथों में मतदाता जागरूकता अभियान के बैनर पोस्टर को लेकर सभी लोगों को लोकतंत्र का महत्व बताया।
इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह, सर्वेश यादव, अंकित दूबे, दिनेश, अवनीश श्रीवास्तव, विपिन सिंह, महेंद्र कुमार, लालचंद मोहम्मद शोएब, संदीप दुबे, नरेंद्र सिंह समेत तमाम अन्य लोग भी शामिल रहे ।