संवाददाता- लालचन्द
जनपद -अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर-अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज के नवनिर्मित विशालकाय कार्यालय परिसर में भव्य समारोह के साथ खिचड़ी भोज व कम्बल वितरण का आयोजन किया गया।
जिसमें उपजिलाधिकारी आलापुर आदरणीय श्री सौरभ शुक्ला, अध्यक्ष नगर पंचायत-जहांगीरगंज प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य,वरिष्ठ लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह जी के संयुक्त नेतृत्व व नगर पंचायत-जहांगीरगंज के सफाई नायक मोहम्मद शोएब,अरविन्द कुमार,आसुतोष गोस्वामी,विजय कुमार,कार्यालय कर्मचारी अवनीश श्रीवास्तव,सर्वेश यादव, दिनेश कुमार,बालगोविन्द, शहनाज़ बानों,नरेन्द्र सिंह, अमरेन्द्र उपाध्याय,विपिन सिंह, सफाई मित्र पवन प्रजापति,संदीप प्रजापति,रवि प्रजापति,अरविन्द कुमार,अजय गौतम,मुकेश कुमार,शैलेन्द्र प्रजापति,हरिश्चन्द्र,रामदीन, उदयभान,राजू,कृष्णा,नीलाम, संगीता,अनीता, विजय बहादुर, सचिन,मुकेश,अंगद आदि, प्रकाश व्यवस्था सम्बन्धित कर्मचारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, मोहम्मद चांद, उमेश कुमार,मोहम्मद हामिद,जलकल सम्बन्धित कर्मचारी वीरेंद्र कुमार,जयहिंद, दिलीप कुमार,,राहुल यादव, राहुल निषाद,अभिषेक नरेन्द्र,किशन,रिंकू दूबे आदि के देखरेख में मौके पर मौजूद नगरवासियों व क्षेत्रवासियों की गरिमामई उपस्थिति में सभी लोगों को खिचड़ी भोज कराते हुए हजारों से अधिक की संख्या में सम्मानित वृद्ध,विधवा,दिव्यांग व किन्हीं न किन्हीं कारणों से असहाय व जरूरतमंद किस्म के लोगों को भव्य कार्यक्रम के तहत कम्बल का वितरण किया गया। जिससे सम्बन्धित लोगों के चेहरे पर अप्रत्याशित मुस्कान स्पष्ट नज़र आ रही थी।
उपरोक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में नगर पंचायत-जहांगीरगंज अध्यक्ष श्रीमती सुनीता जी के प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य जी से वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि नगर क्षेत्र के समस्त सम्मानित नगरवासियों के मान-सम्मान व आवश्यकतानुसार हक-हकूक के लिए हमारी तरफ से व नगर पंचायत-जहांगीरगंज कार्यालय परिवार की तरफ से किसी भी परिस्थिति में कोई भी कोर व कसर नहीं छोड़ी जायेगी। अर्थात किन्हीं भी कारणों वश अपेक्षानुसार जो भी लाभार्थी अभी तक सम्बन्धित लाभ से वंचित हैं,उन्हें सम्बन्धित लाभ व सुविधा घर-घर यथाशीघ्र अविलम्ब उपलब्ध करवाने हेतु नगर पंचायत-जहांगीरगंज के सम्बन्धित अति जिम्मेदार कर्मचारियों को आदेशित कर दिया गया है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सभी सम्बन्धित कर्मचारी सम्मानित नगरवासियों की जनभावनाओं के सम्मान में यथाशीघ्र अवश्य सफल होंगे।