Ambedkar Nagar News: यू. पी. एस. जहाँगीरगंज में वार्षिकोत्सव 2022 का भब्य कार्यक्रम

संवाददाता-मदन गोपाल
जनपद-अम्बेडकरनगर में तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहाँगीरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय जहाँगीरगंज के प्रांगण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 2022 के मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार सिंह जी द्वारा आज के कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती सुमन पाण्डेय व समस्त विद्यालय परिवार,श्रद्धेय आगन्तुक विशिष्ट मेहमान बन्धु व भारी संख्या में मौजूद नौनिहाल नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं एवं उनके सम्मानित अभिभावकों की उपस्थिति में माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 2022 का भब्य रूप से आगाज किया गया।
जिसके क्रम में आज के कार्यक्रम की मुख्य आयोजक श्रीमती सुमन पाण्डेय व सम्बन्धित विद्यालय परिवार के दिशानिर्देश पर सभी नौनिहालों की सुंदर प्रस्तुति सरस्वती वन्दना,स्वागत गीत,शिक्षा ब्यवस्था आदि कार्यक्रम उपस्थित सभी लोगों को मन को मोह लिया।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं द्वारा अपनी-अपनी अद्भभुत व विलक्षण प्रतिभाओं की बदौलत विभिन्न प्रकार के नृत्य व सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके उपस्थित समस्त मेहमान बन्धुओं को क्षण-प्रतिक्षण गम्भीरता पूर्वक ध्यानाकर्षण हेतु विवश कर दिया गया।
आज के इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सम्बोधन में अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार सिंह जी द्वारा अपना विचार रखते हुए उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया गया कि इस तरह के सरकारी विद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्रों में शारीरिक व मानसिक विकास के उद्देश्य इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,जो बेहद काबिले तारीफ है।
साथ ही साथ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मौजूद शिक्षा व्यवस्था की सराहना व भविष्य में इस विद्यालय के साथ ही साथ नगर पंचायत जहाँगीरगंज अंतर्गत समस्त विद्यालयों में आवश्यकतानुसार और भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भी भरोसा इस उद्देश्य के साथ दिलाया गया कि हमरे स्कूलवां के लड़का जब सयान होइहैं,कोई सी.एम.,कोई डी.एम.,कोई फौजी व किसान होइहैं।जिसकी वजह से कार्यक्रम की शुरुआत व समाप्ति तक अपेक्षा से अधिक भीड़ जुटी रही।