Ambedkar Nagar News- दरवन झील सौंदर्यीकरण का भव्य शुभारम्भ

संवाददाता-लालचन्द
जनपद- अम्बेडकरनगर के विधान सभा- कटेहरी में स्थित दरवन झील(पक्षी विहार)के सौंदर्यीकरण के उद्घाटन समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/पूर्व मंत्री/विधायक माननीय लालजी वर्मा जी तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी शामिल हुए।
इस दौरान सदस्य विधान परिषद माननीय हरिओम पाण्डेय,अम्बेडकरनगर के जिला अधिकारी श्री अविनाश सिंह,मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन,परियोजना निदेशक श्री राकेश कुमार,अपर जिलाधिकारी श्री सदानंद गुप्ता,प्रभागीय वनाधिकारी श्री ए०के०कश्यप,अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत-जहांगीरगंज श्री विनय कुमार द्विवेदी,अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत -अशरफपुर किछौछा श्री मनोज सिंह,नगर पंचायत -इलफातगंज उमेश कुमार पासी,जिला विकास अधिकारी,खंड विकास अधिकारी एवं अन्य जिले के अधिकारीगण,कर्मचारीगण आदि लोग मौजूद रहे ।
दरवन झील सौंदर्यीकरण भव्य शुभारम्भ कार्यक्रम में नगर पंचायत-जहांगीरगंज के सफाई कर्मचारियों का जत्था सफाई नायक मोहम्मद शोएब,अरविन्द कुमार,आशुतोष गोस्वामी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी रामअशीष,वीरेन्द्र सोनकर,पिंटू, शैलेन्द्र प्रजापति,संदीप प्रजापति,अरविन्द कुमार,मुकेश कुमार,महेश कुमार आदि लोग दर्जनों की संख्या में पूरे दरवन झील परिक्षेत्र में जगह-जगह साफ-सफाई का कार्य पूरी तन्मयता से करते हुए स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं।इस ऐतिहासिक कार्य को देख कर पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।