अम्बेडकर नगर न्यूज ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिए लाखों रुपये ख़र्च एक ही बरसात ने खोल दी पोल

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जनपद विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मदैनिया में ग्राम सचिवालय बनाने के लिए लाखों रुपये सरकारी धन खर्च कर दिया गया लेकिन भवन पहली ही वर्षात में टपकने लगा और सरकारी धन की बंदरबांट की पोल खुल गई ।
कर्मचारियों की सांठगाठ के चलते ठेकेदार ने घटिया सामग्री से पंचायत घर बनवा दिया जो अभी से टपकने लगा है। शासन के निर्देश पर जहाँगीरगंज ब्लाॅक के गांव मदैनिया में वर्ष 2021-22 में पंचायत भवन के निर्माण को करीब 25 लाख रुपये खर्च किया गया पंचायत भवन जून माह में बनकर तैयार हो गया। बरसात शुरू हुई तो पंचायत घर में किए गए घटिया सामग्री में इस्तेमाल सामग्री की पोल खुल गई बरसात होने परछत से पानी टपकता रहता है।
गाँव के ग्रामीणों ने खंडविकास अधिकारी जहाँगीरगंज व एडीओ पंचायत योगेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की है ग्रामीणों का कहना है कि मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।