अम्बेडकर नगर न्यूजःशोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व सांसद

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले मे
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने तहसील क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा सैदपुर लेडुवाडीह में धीरेन्द्र कुमार गौतम के पिता के निधन व राम सुरेश गौतम के पिता के आकस्मिक निधन व ग्राम सभा मकरही में सन्तोष कुमार मौर्य के पिता के आकस्मिक निधन व उमेश कुमार यादव के पिता के निधन व ग्राम सभा बरमसापुर में राम कोमल गौतम के माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की|
उसके बाद ग्राम सभा सैदपुर लेडुवाडीह के प्रधान सुबास यादव एवं ग्राम सभा मकरही के प्रधान मंशाराम यादव के आवास पर कार्यकर्ता ओ से मुलाकात कर राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा की|
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विकास यादव,सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,राम मिलन यादव,रमेशचंद्र गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,ओमप्रकाश गौतम,कन्तराज चौरसिया,समीउल्लाह,अनिल कुमार,मोहनलाल चौरसिया,राम अजोर गौतम,अब्दुल हमीद,कृष्ण कुमार यादव,सद्दाम हुसेन,राम सहाय गौंड,रामनाथ गौतम,मनोज गौतम,अन्नू कन्नौजिया आदि मौजूद रहे|