संवाददाता पंकजकुमार
अम्बेडकरनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत विकासखण्ड जहाँगीरगंज के ग्राम खिद्दीरपुर(बसन्तपुर छोटू) में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग की सूचना पर आलापुर विधायक अनीता कमल पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और प्रशासन से हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया ।आपको बता दे कि समाजसेवी प्रतीक पाण्डेय विशेष के मकान में बीते रविवार सायं लगभग सात बजे अचानक भयंकर आग लग गई

जिससे पीड़ित परिवार का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आवासीय घर में तेज़ी से उठता हुआ धुंआ देखकर स्थानीय एवं परिवारजन ने गुहार लगाई तो सैकड़ों लोग जमा हो गये और आग बुझाने में जुट गये ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद करीब दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक पीड़ित का घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया ।गृहस्वामी ने बताया कि लगभग सात बार अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई फायर बिग्रेड वहां से चली लेकिन आधे रास्ते से ही वापस हो गई यदि समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँच जाती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता ।

घटना की सूचना पर लेखपाल रामकेवल, राजस्व निरीक्षक दानबहादुर सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और प्रशासन से उचित मुवावजा दिलाने का भरोसा दिया ।पीड़ित परिवार से विधायक के साथ मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, बालगोविन्द त्रिपाठी, सपा जिला सचिव लालमणि गोंड़, उमाकान्त यादव,विकास तिवारी,ओंकार सिंह, एवं क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने पीड़ित परिवार को ढाँढस बंधाया और प्रशासन से क्षति का आंकलन कर मुवावजा दिलाये जाने की माँग की है ।