अम्बेडकर नगर न्यूजः कृषक गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम सकुशल हुआ सम्पन्न

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले मे कृषक गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किसान उत्पादक संघ एफ .पी.ओ सदमार्ग एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा विकासखंड स्तरीय कृषि गोष्ठी का आयोजन विकासखंड जहाँगीरंज के ग्राम चोरमरा कमालपुर में किया गया। किसान गोष्ठी की मुख्य अतिथि नमो नमो मोर्चा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा रही ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कृषक आधुनिक तकनीक अपनाकर फसलों की उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं, साथ ही अपने खेतों में अधिकाधिक जैविक खाद का प्रयोग कर खेतों की गुणवत्ता बनायें रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाष्कर मिश्रा ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन रणविजय सिंह ने किया । कार्यक्रम के व्यवस्थापक निदेशक,मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंह रहे।
इस दौरान गोष्ठी में जनपद से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वेदप्रकाश सिंह द्वारा रवि फसलों गेहूं, मसूर, मटर, सरसों एवं चना में लगने वाले कीट एवं रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं बचाव के बारे में भी किसानों को बताया गया ।
पराली को न जालाया जाय कीटनाशक दवाइयों के बारे मे किसानों को जानकारी के साथ कृषि यंत्रों जैसे रोटावेटर, सीडड्रिल, पावर स्प्रेयर, पंपसेट, फॉरम मशीनरी एवं कृषि विभाग की संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन पर मिलने वाले अनुदान प्रतिशत एवं टोकन जेनरेट करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर मोहम्मद शाहिद अंसारी
डा.एल वी.सिंह डा. यस यन सिंह जिला पंचायत सदस्य श्रीकान्त कन्नौजिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय पत्रकार कृष्णचंद दूवे किसान मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष भंवरनाभ विश्वकर्मा पत्रकार संजय शर्मा विकास तिवारी , बब्लू पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।