Ambedkar Nagar News-स्वच्छ व सुंदर नगर पंचायत की परिकल्पना को धरातल पर उतारने में लगे ई.ओ. मनोज सिंह

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अंबेडकर नगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर शासन व प्रशासन की मंशा अनुसार विगत बृहस्पतिवार से बिना रुके तीन दिवसीय 75 घंटे का स्वच्छता का मेगा अभियान अधिशासी अधिकारी मनोज सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यालय कर्मचारी लिपिक सैयद अमानुल्लाह,सर्वेश यादव,अवनीश श्रीवास्तव,बालगोविंद,महेंद्र कुमार,दिनेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, ध्रुव कुमार,अमरेन्द्र उपाध्यक्ष,अजय कुमार, रमाकांत,शहनाजबानो व सफाई नायक मोहम्मद शोएब,अरविंद कुमार,आशुतोष गोस्वामी,विजय कुमार की देखरेख में पूरे नगर पंचायत परिक्षेत्र में कुशलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।
इस मेगा अभियान में कूड़ा गाड़ी निस्तारण ड्राइवर राहूल यादव,राहूल निषाद,सुरजीत सिंह,अनुज विश्वकर्मा,अभिषेक, प्रदीप शर्मा व सम्बन्धित सफाई कर्मचारी अंगद कुमार, मुकेश कुमार,उदयभान,राजू, कृष्णा,रामलौट, रवि कुमार, सचिन कुमार,पृथ्वीपाल, प्रमोद कुमार,रमेश,सत्येंद्र,राधेश्याम, अजय गौतम,अखिलेश,अरविंद कुमार,महेश प्रजापति,रवि प्रजापति,योगेंद्र,दिलीप कुमार, विजय गौतम,राजेश वर्मा अंबेसकर,सुनील कुमार,नीलम, संगीता,रोहित,मोहम्मद हामिद, देवेन्द्र,शिवशंकर,पिंटू,फिरतू, वीरेंद्र,रामाशीष,करन,संदीप प्रजापति आदि लोग भारी उत्साह के साथ जगह -जगह इस लक्ष्य को साधते हुए नजर आ रहे हैं। इस पुनीत व ऐतिहासिक कार्यक्रम को साकार होते देखे कर क्षेत्र के प्रबुद्धजन,समाजसेवियों व आमजनमानस की तरफ से भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। इसी ही क्रम में अधिशासी अधिकारी मनोज सिंह द्वारा जगह -जगह जनभागीदारी हेतु अपेक्षित सहयोग के लिए आम जनमानस को नगर पंचायत परिक्षेत्र के प्रत्येक गली व मोहल्ले को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने हेतु प्रदूषण की स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण के बाहर होने के पूर्व ही अपने पर्यावरण को पॉलिथीन मुक्त कर सुरक्षित कर लेने हेतु सम्मानित नगर पंचायत वासियों को जागरूक करने के साथ ही साथ अपील की जा रही है कि आप सभी लोग अपने -अपने स्तर से अपने अपने घरों, दुकानों,प्रतिष्ठानों व कार्यालयों का कूड़ा इधर उधर न फेंके,बल्कि कूड़ा कचरा अलग अलग कर नजदीकी डस्टविनो अथवा कूड़ा गाड़ी को सुपुर्द करा दें। क्योंकि आप सभी लोगों की एक छोटी सी शुरुआत नगर पंचायत जहांगीरगंज को विकसित,स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु महान परिवर्तन और बड़े बदलाव की ओर ले जा सकती है। अधिशासी अधिकारी मनोज सिंह की अपील पर इस मेगा अभियान को सफल बनाने हेतु अब अपनी- अपनी खुद की इच्छा से तमाम समाजसेवी व गुमनाम योद्धा भी बिना कोई पदवी व हक जताते हुए अपना-अपना योगदान देने हेतु लग गए है।
जिनके द्वारा अपने अपने घरों को व पास पड़ोस से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का संग्रह कर कार्यालय को सुपुर्द किया जा रहा है।वास्तव में यह लोग ही नगर पंचायत जहांगीरगंज के इस मेगा स्वच्छता महाअभियान के सजग प्रहरी व सच्चे नायक हैं।
अधिशासी अधिकारी मनोज सिंह से वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि नगर पंचायत के कर्मचारियों व क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवियों के सहयोग से अब तक पूरे क्षेत्र से अधिकांश मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक व कचरे को संग्रहित कर लिया गया है।और आज इस कार्यक्रम के समापन तक अवशेष सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे को संग्रहित करने की पूरी संभावना है।