Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज अज्ञात कारणों से चार झोपड़ी जलकर राख झोपड़ी में रखा सामान हुआ खाक

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट उत्तरी छोर पर ग्राम माझा कम्हरिया गांव में अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग से चार झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका है।


ग्रामीणों के अनुसार आग सबसे पहले त्रिलोकी पुत्र बलिकरन के झोपड़ी में लगी। देखते ही देखते उसके पड़ोसी प्रकाश पुत्र बलिकरन दयानंद पुत्र निरंजन रामदरश पुत्र रामनाथ रामविनय पुत्र रामनाथ दयाराम पुत्र रामअवध आदि के झोपड़ी तक पहुंच गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। गांव में आग की लपटे उठती देख ग्रामीण उसे बुझाने घटनास्थल पर दौड़ पड़े। किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।सूचना मिलते ही थाना राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी जेपी सिंह मयफोर्स के साथ गांव में पहुंचे वहीं डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान भी जलकर खाक हो गई।

अम्बेडकर नगर न्यूज अज्ञात कारणों से चार झोपड़ी जलकर राख झोपड़ी में रखा सामान हुआ खाक
तेज हवा के कारण आग की निकलती रही तेज लपटे।आग लगने से झोपड़ी में खड़ी बाइक, अनाज और अन्य सामान खाक हो गया। घर में भूसा जल गया। वहीं मवेशी चार बकरी आग की चपेट में आने से झुलस गई। तेज हवा के कारण करीब एक घंटे तक आग की तेज लपटे निकलती रही। फायर बिग्रेड को ग्रामीणों ने सूचना दी पर लगभग एक घंटे बाद गांव मे पहुंची फायर बिग्रेड तब तक बहुत देर हो चुका था झोपड़ी और सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सहायता से आग पर पाया गया काबू। ग्रामीणों ने बताया कि दयानंद पुत्र निरंजन पुत्री की शादी 16 जून को थी और पुत्री की शादी के लिए का सामान पूरी तैयारी कर चूके थे झोपड़ी में रखा हुआ शादी का सामान जलकर राख । महिला भानुमती ने बताया कि झोपड़ी में रखा हुआ समान बाहर निकाल रही थी उसी समय आग की लपट से जल गई है इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएससी जहांगीरगंज लगाया गया और इलाज चल रहा है। आलापुर तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि अज्ञात कारणों से चार झोपड़ी आग लगी है आग लगने से लोगों का काफी नुकसान हुआ झोपड़ी में रखा हुआ सामान है झोपड़ी जलकर राख। आश्वासन दिया कहां सरकार की तरफ से जो सुबिधा है वह आप लोगों को दिया जायेगा ।

अम्बेडकर नगर न्यूज अज्ञात कारणों से चार झोपड़ी जलकर राख झोपड़ी में रखा सामान हुआ खाक
इस मौके पर आलापुर तहसीलदार सुनील कुमार क्षेत्रीय लेखपाल त्रिपुरारी नायक ग्राम प्रधान वृजलाल निषाद ग्राम सचिव अवनीश यादव कोटेदार अंगद गुप्ता पशु डॉक्टर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स