अम्बेडकर नगर न्यूज : रास्ते में गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दूध विक्रेता की दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना आलापुर अंतर्गत सेमरा मानापुर के ठट्टापुरवा निवासी दयाराम पाल पुत्र चिल्लर उम्र 66 वर्ष शनिवार को प्रातः रामनगर बाजार से दूध की बिक्री कर घर वापस जा रहे थे।
ब्लॉक मुख्यालय के पीछे संपर्क मार्ग पर पहुंचे थे कि उनकी साइकिल रास्ते में गिरे हाई वोल्टेज प्रवाहित 11000 बोल्ट के तार से उनकी साईकिल चढ़ जाने से बुरी तरह झुलस कर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर आसपास के लोग सक्रिय हुए और लाइनमैन और बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा गिरे हुए हाई वोल्टेज तार में विद्युत प्रवाह रोककर तार को हटाया गया। इधर इकट्ठा हुए लोगों ने बिजली विभाग की इस लापरवाही पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हुई।आक्रोश को बढ़ता हुआ देख आलापुर थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और बिजली विभाग को पत्र लिखकर सहायता राशि देने के लिए कहा। इस सम्बंध में आलापुर थानाअध्यक्ष पंडित त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को पत्र लिखकर सहायता राशि देने के लिए कहा गया है। परिजनों की सहमति पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




