Ambedkar Nagar News – मातृशक्ति के सम्मान,सुरक्षा ,स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति अभियान फेज-4 की जगह -जगह चर्चा

संवाददाता- लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर-अन्तर्गत नवसृजित/आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज कार्यालय से भव्य शुभारम्भ कार्यक्रम के तहत अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी जी के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण का शारदीय नवरात्र में हरी झंडी दिखाकर आगाज़ करते ही नगर पंचायत-जहांगीरगंज के सभी सम्मानित सभासद नरेन्द्र मिश्रा,सहरेआलम आदि लोगों सहित समस्त परिषदीय आदि विद्यालयों के स्टाफ व बालक-बालिकाओं,नगर पंचायत के सम्भ्रांत नागरिकों खासकर महिलाओं व बालिकाओं की तरफ से जगह-जगह अपनी-अपनी व्यापक सहभागिता व भागीदारी दर्ज करवाने के कारण अब यह अभियान महाअभियान का स्वरूप लेते हुए पूरे नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र में ही नहीं वल्कि आस-पास के क्षेत्रों में भी चर्चा व सराहना का अनुकरणीय विषय बनता हुआ नजर आने लगा है।
मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के अन्तर्गत नगर पंचायत-जहांगीरगंज के सम्बन्धित कर्मचारियों द्वारा जन-जन की यही पुकार,नारी सम्मान नारी सम्मान/महिलाओं को दो सम्मान,तभी बनेगा देश महान आदि नारों के जयघोष के साथ जगह-जगह महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने,उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी मिशन शक्ति,जननी सुरक्षा योजना,निराश्रित विधवा पेंशन,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि अभियान के साथ-साथ घरेलू हिंसा,दहेज प्रतिबंध,पास्को एक्ट,बाल विवाह निषेध,लैगिंग उत्पीड़न निवारण सहित विभिन्न हेल्पलाइनों 1090 आदि कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।उपरोक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत-जहांगीरगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य जी से वार्ता करने पर अवगत कराया गया कि मिशन शक्ति अभियान फेज-4 आगामी 24/10/2023 तक जारी रहेगा। जिसके ही क्रम में नगर पंचायत-जहांगीरगंज को स्वच्छ,स्वस्थ सुन्दर,विकसित आदर्श नगर पंचायत बनाने व बनवाने के लिए हमारी तरफ से कोई भी कोर- कसर नहीं छोड़ी जायेगी। परिणामस्वरूप केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमारी नगर पंचायत के कर्मचारी व अधिकारी गण अपने -अपने स्तर से अपनी-अपनी जगहों पर लग कर अपना-अपना योगदान प्रस्तुत कर रहे हैं।नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र में किसी भी कर्मचारी को किसी भी तरह की कोई असुविधा महसूस न होने पाये। इसका क्षण-प्रतिक्षण ख्याल हमारी तरफ से किया जा रहा है,साथ ही साथ भविष्य में भी किया जाता ही रहेगा।
इस अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने व बनवाने के लिए प्रमुख रूप से नगर पंचायत कार्यालय लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह, कम्प्यूटर आपरेटर सर्वेश यादव, अवनीश श्रीवास्तव,सफाई नायक मोहम्मद शोएब,अरविन्द कुमार,आसुतोष गोस्वामी,विजय कुमार व सफाई मित्र रवि प्रजापति,हरिश्चन्द्र प्रजापति,रामदीन,अरविन्द,पवन,महेश,संदीप, शैलेन्द्र,मुकेश,अजय,पिंटू,विजय बहादुर,देवेन्द्र,हरेंद्र,राजकुमार,विजयभान, संग्राम,राजू,सचिन,उदयभान, कृष्णा,पृथ्वीपाल,मुकेश,अंगद, रामलौट,रवि कुमार,रमेश,सत्येंद्र,विजय गौतम,अजय,अम्बेसकर संगीता,नीलम,अनीता,सरवरी खातून सहित दर्जनों से अधिक कर्मचारियों का जत्था पूरे जोशो-खरोश से सम्पूर्ण नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र जन-जागरूकता कार्यक्रम में लगा हुआ है।