Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व तैयारी हेतु विभिन्न विभागों की हुई बैठक की कर रहेअध्यक्षता उपजिलाधिकारी 

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र में बाढ़ आपदा के नियंत्रण व कुशल प्रबंधन हेतु। तहसील आलापुर के शहीद वसुधा सिंह सभागार में उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ल की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व तैयारी हेतु विभिन्न विभागों की बैठक की गई ।एवं बाढ़ से बचाव हेतु आलापुर तहसील क्षेत्र के प्रायः 24 ग्रामों में बाढ़ से निपटने हेतु।

अम्बेडकर नगर न्यूज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व तैयारी हेतु विभिन्न विभागों की हुई बैठक की कर रहेअध्यक्षता उपजिलाधिकारी 

आपसी समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक व्यवस्था करा लिए जाने के निर्देश दिए गए। विशेषकर नाव की व्यवस्था सभी बाढ़ प्रभावित चौकियों पर एवं न्यूनतम सुविधा साफ-सफ़ाई शौचालय ,पशुओं के चारे, एंटीवेनम सहित अन्य सामान्य औषधियों की व्यवस्था पशुओं रोगों की रोकथाम हेतु टीकाकरण आदि के निर्देश दिए गए।

अम्बेडकर नगर न्यूज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व तैयारी हेतु विभिन्न विभागों की हुई बैठक की कर रहेअध्यक्षता उपजिलाधिकारी 

इस मौके पर बैठक में तहसीलदार सुनील कुमार,खंड विकास अधिकारी रामनगर दिनेश राम, जहागीरगंज अनिल कुमार, थानाध्यक्ष आलापुर,जहांगीरगंज,राजेसुल्तानपुर, सीडीपीओ, मेडिकल ऑफिसर्स, कानूनगो ,लेखपाल आदि मौजूद रहे। इसके पश्चात घाघरा नदी के कटान से बचाव हेतु कम्हरिया घाट,इटौरा ढोलीपुर,सरायहंकार,कठमोरवा,आदि ग्रामों के बचाव हेतु ड्रेनिंग घाघरा नदी की धारा डायवर्जन हेतु जी ट्यूब लगाने के कार्य का निरीक्षण अधिशाषी अभियंता एस के सिंह के साथ किया गया व उपरोक्त कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स