Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः प्रधानमंत्री आवास में व्याप्त भ्रष्टाचार एक ही व्यक्ति को दो बार मिल रहा लाभ

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर जिले के विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर में एक ही व्यक्ति को दो बार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया ।जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के दो तिहाई सदस्यों ने खंडविकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर से की परन्तु आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के बजाय परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद के जाँच पत्र ने मामला दबा दिया । पक्के मकान, वाहन स्वामी एवं लाखों रुपए के क्रेडिट कार्ड धारक को दिया जा रहा आवास। यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि परियोजना निदेशक आज तक गाँव में जाँच करने नही पहुँचे हैं और इस सम्बन्ध में जब परियोजना निदेशक से पूछा गया तो उन्होंने समय की कमी बताते हुए जल्द ही जाँच करने की बात कही ।

 

 

आपको बता दे कि ग्राम पंचायत सदस्यों ने लिखत शिकायत सक्षम अधिकारियों को दिए हैं कि एक ही व्यक्ति को वर्ष97-98 में इंदिरा आवास और वर्ष 20-21 में प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्राप्त हुआ है जो न्याय विरुद्ध है। उक्त आवासों की न्यायिक जांच के लिए जनपद अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र सदस्यों द्वारा दिया गया है। शिकायत कर्ता सदस्यों ने ने बताया कि उनके ग्राम सभा में दलसिंगार पुत्र बदलू इंदिरा आवास योजना के तहत आवास 97-98 में आवंटित किया गया है इनके द्वारा पुनः अपने ही नाम से कूटरचित ढंग से वित्तीय वर्ष 2020-2021 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ लिया गया जबकि आवास का निर्माण करवाया ही नही गया है जो कि अवैधहै। शिकायत कर्ताओ ने जनपद अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने की मांग की है जिसकी जाँच परियोजना निदेशक को करनी है परन्तु बिना जाँच पड़ताल किये ही ब्लाक पर परियोजना निदेशक के हस्ताक्षर का लेटर लगाकर दलसिंगार को अवैध तरीके से पात्र बताया गया है। मीडिया से बातचीत में ग्राम पंचायत के सदस्यों ने बताया कि यहां पर आवास के नाम पर रुपए लिए जा रहे हैं जिसका रूपया पहले और ज्यादा होता है उसको पक्का मकान रहते हुए भी आवास योजना का लाभ पहले प्राप्त होता है।

 

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः प्रधानमंत्री आवास में व्याप्त भ्रष्टाचार एक ही व्यक्ति को दो बार मिल रहा लाभ

 

आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा?जबकि शिकायती पत्र में सदस्यों ने रविन्द्र पुत्र फिरतू के वाहन स्वामी होने,फिरता पत्नी प्रेमनाथ के पक्का मकान होने,प्रेमा पत्नी अवधेश के0पक्का मकान होने,यशोदा पत्नी सीताराम के पास पक्का मकान होने की शिकायत की है ।और सभी अपात्र लोगो के आवास की फोटो दिखाया फिर भी परियोजना निदेशक के पत्र ने अपात्रों के खातों पर खंडविकास अधिकारी द्वारा लगायी गयी रोक को हटाकर अपात्रों के खाते में पहली किश्त जारी कर दी गयी। जबकि खंडविकास अधिकारी की जांच में शिकायत सत्य पायी गयी थी और दलसिंगार के अलावा ग्राम पंचायत में सत्यपाल पुत्र घुल्लू, प्रेमा पत्नी शिवप्रसाद, हौसिला पुत्र टिलठू को गलत तरीके से आवास योजना का लाभ देने की बात जाँच में पाई गई थी ।आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक कैसे लगे ग्राम पंचायत सदस्य व ग्रामीण परेशान हैं यहाँ यह कहावत पूरी तरह चरितार्थ हो रही है ।कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाय तो न्याय की आशा किससे की जाय जिलाधिकारी के आदेश पर सरेआम खिल्लियाँ उड़ाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स