Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : अस्पताल से दवा लेकर वापिस घर आ रहे पत्रकार व परिवार पर डायल 112 पर तैनात सिपाही प्रतीक यादव ने किया जानलेवा हमला

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र थाना जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम रामकोला निवासी पत्रकार अनुज यादव अपनी पत्नी व बेटी के साथ अस्पताल से घर आ रहे थे। रास्ते में रामकोला निवासी प्रतीक यादव वर्तमान तैनाती डायल 112 थाना सांडी जिला हरदोई व भाई अनुराग यादव ने रास्ते में रोककर पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया ।बीच रास्ते में इस तरह हुए अचानक हमले में पत्रकार को काफी चोटें आई पत्नी और बच्ची के साथ गाली गलौज करने लगा।Ambedkar Nagar News: Constable Prateek Yadav, posted on dial 112, attacked the journalist and family returning home with medicine from the hospital.

पत्रकार और पत्नी के गुहार पर आसपास के लोग दौड़े जिसे देखते हुए सिपाहीअपनी एक्टिवा छोड़कर भाग गया । इसकी सूचना डायल 112 को दिया गया और जहांगीरगंज थाने पर पत्रकार ने लिखित तहरीर दिया सिपाही व उसके भाई के ऊपर गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बताया जाता है कि सिपाही बिना छुट्टी के गांव आया था और पत्रकार को मारकर ड्यूटी पर होने का षडयंत्र रचा था ।Ambedkar Nagar News: Constable Prateek Yadav, posted on dial 112, attacked the journalist and family returning home with medicine from the hospital.

पीड़ित पत्रकार ने इसकी शिकायत जनपद हरदोई के पुलिस अधीक्षक एवं उच्चअधिकारियों से भी किया है।कलम के सिपाही पर सिपाही द्वारा किए गए जानलेवा हमले से पत्रकारों में रोष व्याप्त है ।मनबढ़ सिपाही के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की मांग जिले भर के पत्रकारों ने की है ।Ambedkar Nagar News: Constable Prateek Yadav, posted on dial 112, attacked the journalist and family returning home with medicine from the hospital.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स