Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : सामुदायिक शौचालय बना तो दिए गांव तिलक टंडा मे लेकिन लटका रहता है ताला, कैसे होगा उपयोग

संवाददाता पंकज आलापुर अम्बेडकर नगर

अंबेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलकटंडा में बना सामुदायिक शौचालय पंचायत सचिव एवं प्रधान द्वारा कई बार हिदायत देने के बाद भी शोपीस बना हुआ है और केयर टेकर सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा गायब रहती है ।

Ambedkar Nagar News: Community toilets were built in Tilak Tanda village but the lock remains hanging on it, how will it be usedआपको बता दें कि सामुदायिक शौचालय पर नियुक्त केयर टेकर न तो शौचालय पर प्रतिदिन ड्यूटी करती है और न ही साफ सफाई जिसकी सूचना कुछ दिन पहले जब ग्राम पंचायत अधिकारी को मिली तो भौतिक सत्यापन हेतु ग्राम पंचायत सचिव जांच करने पहुंचे तो 4.30 बजे शौचालय पर ताला बंद मिला। ग्राम पंचायत सचिव ने केयर टेकर महिलाओं के समूह में शाम 5 बजे के आस पास शौचालय पर लटक रहे ताले की तस्वीर भेजकर केयर टेकर की असलियत खोल दिया। मोहर्रम जैसे त्योहार पर जब सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष ताजिया जुलूस में शामिल हो कर शौचालय के बगल से निकल रहे थे तो सामुदायिक शौचालय पर ताला बंद कर केयर टेकर गायब थी । इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय बराबर बन्द रहता है समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों से पूछा गया तो नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साढ़े पांच बज रहे हैं लेकिन शौचालय पर ताला बंद है।

Ambedkar Nagar News: Community toilets were built in Tilak Tanda village but the lock remains hanging on it, how will it be usedशौचालय पर अधिकतर सुबह शाम ताला लगा रहता है और नियुक्त केयर टेकर घूमती रहती हैं ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि केयर टेकर को इससे पहले भी आगाह किया गया था इस तरह की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स