अम्बेडकर नगर न्यूज-संविधान शिल्पकार की जयंती के पहले ही दुरुस्त कर ली गई साफ सफाई की व्यवस्था

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद- अम्बेडकर नगर के नगर पंचायत- जहांगीरगंज में संचारी रोगों से बचने के लिए नगर क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की दूसरी कड़ी में जहाँगीरगंज नगर पंचायत प्रशासन ने 14 अप्रैल की खास अम्बेडकर जयंती के मौके पर भी बेहतर साफ-सफाई के लिए पूरी तरह से कमर कसे हुए है।
प्रशासन की ओर से फत्तेहपुर खास विश्वनाथपुर, जहांँगीरगंज, सिंहपुर, गनतपुर (सदिया) में स्थापित अंबेडकर पार्कों व अन्य स्थानों की साफ सफाई शनिवार को पूरी करवा ली गयी। इसके लिए सफाई कर्मियों एवं उनके नायकों को सख्त निर्देश दिए गए थे।साफ-सफाई को लेकर बीते दिवस कर्मचारियों की की गयी समीक्षा बैठक में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर साफ-सफाई के लिए विशेष जोर देते हुए कहा था कि अंबेडकर पार्क को स्वच्छ बनाएं यहांँ पहुंँचने वाले रास्तों में भी किसी तरह की गंदगी न रहे। रैली निकलने वाले गांँव गली कस्बों के रास्तों की सफाई कर किनारों पर चूना छिड़काव किया जाए। कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों को कूड़ा उठाकर उसे निस्तारित करने वाले स्थान पर समय से पहुंँचाने के निर्देश दिए।
ध्यान रहे संचारी रोग के नियंत्रण में स्वास्थ्य महकमें एवं नगर पंचायत प्रशासन के समन्वित चल रहे मुहिम में नगर प्रशासन की ओर से वार्डों के मोहल्लों की गलियों नालियों को साफ कर जगह-जगह एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग का कार्य मौजूदा दौर में कराया जा रहा है ।