Ambedkar Nagar News – नगर पंचायत-जहांगीरगंज में साफ-सफाई आदि का कार्य जोरों पर जारी

संवाददाता- लालचन्द
जनपद -अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर-अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज में सफाई नायक मोहम्मद शोएब व अरविन्द कुमार के कुशल नेतृत्व में सफाई मित्रों व कूड़ा निस्तारण वाहनों के ड्राइवरों के सहयोग से सत्रहो वार्डों के सभी पुरवे व गलियों में सार्वजनिक मुख्य मार्गों व नालियों,सार्वजनिक स्थलों,सार्वजनिक शौचालयों,परिषदीय विद्यालयों आदि स्थानों पर साफ-सफाई व कूड़ा निस्तारण का कार्य,नालियों व आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर चूना,मैलाथियान पावडर के छिड़काव का कार्य,विभिन्न प्रकार के कीटनाशक दवाओं के स्प्रे का कार्य तीव्रगति से गति से जारी है।
साथ ही साथ पम्प आपरेटर (सहायक) आसुतोष गोस्वामी के नेतृत्व में प्लम्बर कर्मचारी व सफाई मित्रों के सहयोग से पूरे परिक्षेत्र में बहुत ही जोशो-खरोश से प्लम्बर सम्बन्धित कार्य, इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्पो के मरम्मत आदि का कार्य तीव्रगति से जारी है।कार्यालय सहायक दिनेश कुमार के देखरेख में आवश्यकतानुसार नगरवासियों व बाहरी राहगीरों को शीतलहर प्रकोप से बचाव के लिए निःशुल्क रात्रि विश्राम रैन-बसेरा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।जिसमें साफ-सुथरे बिस्तर की व्यवस्था,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,साफ-सफाई एवं स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था,सेनेटाइजर,मास्क सहित आवश्यकतानुसार अन्य व्यवस्था,रैन-बसेरा के साथ ही साथ नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं जा रही हैं।आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज के वरिष्ठ लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह जी से वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि शासन व प्रशासन की मंशानुसार सम्पूर्ण नगर पंचायत परिक्षेत्र को स्वच्छ,स्वस्थ,समृद्ध,सुन्दर व विकसित बनाने व बनवाने के लिए कार्यालय कर्मचारियों के साथ ही साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का जत्था पूरे नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र में पूरी तन्मयता के साथ अपने -अपने कार्य क्षेत्रों में लगा हुआ है।
जिसका व्यापक एहसास नगर पंचायत-जहांगीरगंज के सम्मानित प्रबुद्धजनों,पत्रकार बंधुओ,समाजसेवियों के साथ – साथ आम नगरवासियों को होता स्पष्ट दिखायी दे रहा है।जिसके ही क्रम में अविलम्ब व निकट भविष्य में नगर पंचायत- जहांगीरगंज अपने आप में अप्रत्याशित कीर्तिमान अवश्य स्थापित करेगा।