अम्बेडकर नगर न्यूज : आर्दश रामलीला समिति का मुख्य अतिथि ने फिता काट कर कार्यक्रम किया शुभारंभ राम लीला मंचन का र्दशको की उमड़ी भीड़

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत गांव आर्दश रामलीला समिति इन्दौर पुर उर्फ घिनहापुर कम्पोजिट उच्चय प्राथमिक विद्यालय परिसर में चल रहा है। और वही आर्दश रामलीला समिति का मुख्य अतिथि मास्टर कंचन यादव एवं विशिष्ट अतिथि सन्तोष यादव ने फिता काट कर कार्यक्रम किया शुभारंभ ।
मुख्य अतिथि डा. मास्टर कंचन यादव ने कहा कि हम सबको भगवान राम चंद्र जी के द्वारा किए गये लीलाओं का अनुसरण करना चाहिए,समाज को एकजुटता मे बाधने की कोशिश करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज के समय में कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन करकेअपने गौरवमयी इतिहास को प्रस्तुत किया जा रहा है जो सराहनीय है ।आज की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व परंपर को आगे बढ़धाना चाहिए। रामलीला समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।रामलीला में बुधवार को पंचवटी सीता हरण, सेवरी मिलन, सुग्रीव मित्रता, बाली बध का मंचन हुआ। जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गये। वहीं द्वारा सीता का वियोग सुनकर दर्शकों की आंखें नम हो गई। इस दौरान रामलीला मैदान में मौजूद दर्शक देर रात तक रामलीला का लुत्फ उठाते रहे।कार्यक्रम दिखाया जायेगा । आर्दश रामलीला के पदाधिकारियों द्वारा रामलीला मंचन मे सहयोग किया जा रहा हैं। तो वहीं गांव में आर्दश रामलीला समिति इन्दौर पुर उर्फ घिनहापुर में गांव के ही कलाकारो के ध्दारा रामलीला का कला भव्य मंचन किया जा रहा ।वहीं साथ-साथ कॉमेडी कलाकारों द्वारा दर्शकों को हंसा है। हंसा कर मनोरंजन कराया जा रहा है। की ऐतिहासिक रामलीला का आज पांचवा दिन है गंगा जमुना तहजीब को अपने में समेटे हुए है।तो दूसरी तरफ रामलीला का पाचवे दिन कलाकारों द्वारा रामलीला का भव्य मंचन किया जा है। रामलीला समिति अध्यक्ष दीनदयाल यादव ने कहा कि हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी आर्दश रामलीला संमिति के सदस्यों द्वारा राम लीला आयोजन किया गया है।
रामलीला मे रोजाना नेताओं,संभ्रांत लोगों द्वारा आरती में भाग लिया जा रहा हैं इसके बाद ही रामलीला का मंचन होता हैं।इस मौके पर रामलीला मंच का विजय प्रकाश संचालन कर रहे, अध्यक्ष दीनदयाल यादव उपाध्यक्ष बसुधा ब्यवस्थापक राम अशीष यादव प्रबन्धक सुनील यादव कोषाध्यक्ष विजय बहादुर डायरेक्टर बृजेश यादव मन्त्री मोहन, कुलदीप व देवी टेन्ट लाइट हाउस मखनहा बाजार आजमगढ़ ,अभिषेक विश्वकर्मा पंकज सहित दर्शक ग्रामीण क्षेत्रवासी आदि लोग मौजूद रहे।