अम्बेडकर नगर न्यूज़ : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण में उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र किया वितरण मोहम्मद मोईन एडवोकेट

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद में हाजी अब्दुल्लाह महिला महाविद्यालय सुल्तानपुर कबीरपुर (बसखारी) अंबेडकरनगर जिले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बीना सॉफ्ट एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित सेंपलिंग टेलर के उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाण-पत्र किया गया वितरण ।
आपको बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.ओ0पी0 त्रिपाठी एवं नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के नगर पंचायत जहांगीरगंज के चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी वरिष्ठ समाजसेवी मो0 मोईन एडवोकेट व प्रबंधक शाहिद अली के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया । मुख्य अतिथि डॉ.ओ. पी. त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से युवा वर्ग विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार चुन सकते हैं। वे स्वावलंबी बनने के साथ ही अपनी आर्थिक दशा भी सुधार सकते हैं। वही जहांगीरगंज के चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी एव वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद मोईन एडवोकेट ने उपस्थित छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भारत के विकास में महिलाओं का निरंतर अहम योगदान रहा है ।जिसको कभी भी भुलाया नही जा सकता है और इनकी समाज के साथ साथ अन्य जगहों पर और भागीदारी बढ़ाने के लिए समय समय पर जागरूक करके ऐसे ही प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है जो की सराहनीय है ।अंत में प्रबंधक शाहिद अली ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर कपिल मुनि पांडेय ,आनन्द प्रकाश मिश्र,मोहम्मद खालिद ,अखिलेश कुमार डॉ. अब्दुल कलाम,मोहम्मद शादाब शकुंत तला, अफसा खातून,कुमारी अर्चना सहित छात्रा व अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहें ।