संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे बीते दिनांक 29 दिसंबर 2021 को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी आदेशानुसार बीते दिनांक 26 दिसंबर 2021 को जनपद मिर्जापुर के कतबारू गांव की 9 साल की लक्ष्मी मौर्य उर्फ ज्योति मौर्य पुत्री गोविंद मौर्य का बलात्कार करके हत्या कर दी गई। ऐसे जघन्य अपराध, शर्मनाक निंदनीय घटना के विरोध में जन अधिकार पार्टी पूरे प्रदेश में आवाज उठाते हुए न्याय की मांग करते हुए कैंडल मार्च”और तहसील से रामनगर बाजार तक कैंडल मार्च निकाला गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रमेश मौर्य ने किया, उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर शासन प्रशासन से मांग की कि बाल्तकारियों को फांसी दी जाए, भारतीय जनता पार्टी की इस सरकार में बैठे पुलिस प्रशासन से निवेदन किया की आप अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन करते हुए न्याय संगत कार्य करें, रमेश मौर्य ने यह भी कहा की हाथरस की तरह पुलिस प्रशासन ने इस मामले को भी रफा-दफा करने के लिए रात में ही दाह संस्कार किया।

जो न्याय संगत नहीं है। मौके पर काफी महिलाओं व युवा पीढ़ी के साथ युवतियां तथा विधानसभा अध्यक्ष आलापुर रमेश मौर्य मंडल सचिव अयोध्या विनय मौर्य जिला महासचिव सुनील मौर्य महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीलम मौर्य उपाध्यक्ष अनीता मौर्य विधानसभा संगठन मंत्री कन्हैयालाल गौड़ विधानसभा उपाध्यक्ष सुधाकर गौड विधानसभा संगठन मंत्री कमलेश मौर्य श्रवण निषाद अशोक मौर्य संदीप मौर्य हिमाशू मौर्य राजेंद्र मौर्य शिवशंकर गुप्ता बेचई मौर्य बलराम प्रजापति, मयंक प्रजापति योगेंद्र गौतम घनश्याम गौतम मुकेश राजभर रामप्रकाश चौहान तेजप्रताप निषाद अभिमन्यु मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।