अम्बेडकर नगर न्यूज हैवानियत के साथ 65 वर्षीया महिला की निर्मम हत्या ग्रामीणों ने हत्याभ्युक्त को किया पुलिस के हवाले
संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम खरूवाव में आज लगभग 4 बजे गाँव के दक्षिण खेत में 65 वर्षीय महिला की ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गयी । गाँव खरूवाव निवासी प्रभावती पत्नी स्व रामबोध वर्मा गाँव के दक्षिण अपने सुरती के खेत में गयी हुई थी जहाँ बगल के खेत के गड्ढे में उनकी नंगी शरीर पड़ी हुई थी और बगल में ही तम्बाकू के खेत में चन्द्रेश निषाद ग्राम बलरामपुर भी तम्बाकू के खेत में काम कर रहा था ।गाँव की ही एक महिला खेतों में घास काटने पहुँची तो बगल के गड्ढे नुमा खेत में प्रभावती की खून से लथपथ नङ्गे शव को देखकर ग्रामीणों को इकठ्ठा कर लिया। इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर थाना राजेसुल्तानपुर दुर्गेश मिश्रा मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँच गये ।
पुलिसकर्मियों के पहुँचने के पहले ही ग्रामीणों ने घटना स्थल पर काम कर रहे युवक चन्द्रेश निषाद को पकड़ लिया जिसके शरीर पर कपड़े नही थे और पूरे शरीर पर खून के छीटे लगे हुए थे ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक के ऊपर बल प्रयोग किया तो वह सब सत्यता उगल दिया ।
पुलिसकर्मियों ने पकड़े गए युवक को अपने कब्जे में ले लिया और तुरन्त थाने पहुंचा दिया तब सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुँच गयी ।मृतका के पति की वर्ष भर पहले एक दुर्घटना में मौत हो चुकी है तीन लड़कियों एवं एक लड़के की माँ की जघन्य हत्या पर परिवार में कोहराम मच गया । लोगों का कहना है कि हत्यारोपी मृतका के साथ सारी हैवानियत की हद पार कर उसकी निर्ममता से हत्या किया है फिलहाल मृतका के पुत्र अमरीक वर्मा 25 वर्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी सच्चाई सामने आ जायेगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जा रही है।