अम्बेडकर नगर न्यूजःभाजपा प्रवासी मित्र संपर्क प्रकोष्ठ नियुक्त मण्डल संयोजक की हुई सुची जारी

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले मे प्रवासी मित्र संपर्क प्रकोष्ठ को गति देने के लिए जिला संयोजक अरविंद उपाध्याय ने संगठन की दृष्टि से जनपद में 23 मंडलों के मंडल संयोजकों की नियुक्ति भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी के संस्तुति पर कर दी है ।
आपको बता दे कि नवनियुक्त मण्डल संयोजको मेंगोविंद साहब में संयोजक विशंभर निषाद , जहांगीरगंज में शिवबालक तिवारी,राजेसुल्तानपुर में पंकज कुमार सिंह ,रामनगर में श्यामसुंदर मिश्र, जलालपुर नगर में अजीत प्रजापति अम्बरपुर में विजय बहादुर सिंह जीवत में सुजीत सोनी, नेवादा में सुधाकर मिश्रा, भियाव में कपिल मुनि पाण्डेय , मालीपुर में जगदंबा प्रसाद मिश्र , अकबरपुर नगर में अभिषेक दूबे, कुर्की में राम अरज, बेवाना में अमरनाथ वर्मा ,सैदापुर में राम पलट शर्मा ,कटेहरी में दिनेश मद्धेशिया, केदार नगर में धनीराम वर्मा, खजूरी में संतोष गौड़ ,भीटी में विनय सिंह ,श्रवण क्षेत्र में मोहन सोनी, टांडा नगर में रामजीत विश्वकर्मा, बसखारी में मोनू अग्रहरी ,सदरपुर में इंद्रजीत यादव , हंसवर में जय सिंह को मण्डल संयोजक नियुक्त किया गया है ।
जिला संयोजक अरविन्द उपाध्याय ने सभी मण्डल संयोजको को बधाई देते हुए अपने कार्यो का निर्वहन करने का अनुरोध किया है ।