संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले/ आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया रत्नावे में कोटेदार रूपेश लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में शासन के मंशाअनुरूप महाअभियान नि: शुल्क खाद्यान्न वितरण ।
आपको बता दे कि माह दिसम्बर 2021से मार्च 2022 तक समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों को प्रति 1कि०ग्रा०खाद्द तेल,नमक, निशुल्क चना अंत्योदय कार्ड धारकों को 20कि०ग्रा०गेंहूं15कि०ग्रा०चावलतथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 3कि०ग्रा०गेंहूं 2कि०ग्रा०चावल का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ। भाजपा ब्लाक प्रमुख कोयलसा संतोष यादव ने फीता काट कर किया तथा वितरण जिला महामंत्री रमाशंकर वर्मा मंण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह डॉ ०पशुपति नाथ सिंह ने किया भाजपा ब्लाक प्रमुख संन्तोष यादव ने कहा गांव गली गरीबों का उत्थान भाजपा का मुख्यध्येय हैं।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट की मुख्य धारा से जोड़कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं । भाजपा ब्लाक प्रमुख संन्तोष यादव ने लोगों को बताया। इस मौके पर कोटेदार रूपेश लाल श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव क्षेत्र पंचायत सदस्य राजूराय सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।