Ambedkar Nagar News: बहुजन समाज सेवा संगठन(बी.एस.3)के कर्मचारियों एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के निजी आवास पर हुई बैठक सम्पन्न

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले मे बहुजन समाज सेवा संगठन(बी.एस.3)के तत्वावधान में कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बसखारी रोड़ राहुलनगर कालोनी अकबरपुर स्थित पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के आवास पर सम्पन्न हुई|आपको बता दे कि बैठक में कई विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें|बैठक में मुख्य रूप से बहुजन समाज सेवा संगठन के संरक्षक/पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त मौजूद रहे|अध्यापक राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई|कुशल संचालन अध्यापक अरविन्द कुमार ने किया| संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनायी गयी|उपस्थित साथियों ने कहा कि संगठन में ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी जुड़ेगें जिससे सभी वर्गों के असहाय लोगों का भला हो सकें|
बैठक में शिक्षक संघ अध्यक्ष अखिलेश यादव,अनिल कुमार यादव,परमेश्वर राम,कृपाशंकर,रामकेवल यादव,संचित कुमार,सतेन्द्र आर्य,सन्तराज,अविनाश चौधरी,जगदीश राजभर,सभाजीत,लाल बहादुर,सुभाष चंद्र,कैलाश सिद्धार्थ,अजय गौतम एडवोकेट,उमेश जैसवारा,राम दरश,पवन कुमार ,राम मूरत,अखिलेश कुमार,नीलरत्न,व्यासजी,लालचंद गौतम आदि मौजूद रहे|