अम्बेडकर नगर न्यूज : खंण्ड विकास जहांगीरगंज अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह के बिगड़े बोल
पीड़ित को दिखाया कलेक्ट्रेट के पास वाली हवाई पट्टी का रास्ता

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर विकास खंण्ड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत अलउपुर निवासी राममूरत मौर्य ने खंण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज दिनेश प्रताप सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि मैं विगत कई वर्षों से न्यायालय का चक्कर लगाया और मेरे पक्ष में आदेश हुआ तो जब मैं खंण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज के पास जाकर अपनी आपबीती बताया तो उन्होंने मुझे अपने कड़े लफ्जों में कहां कि कलेक्ट्रेट के बगल में हवाई पट्टी है ।जोत कर अपने खेत का रकबा पूरा करलो जिसकी वीडियो शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और यह अधिकारी मलाई काटने में मस्त हैं।
अब देखना यह गौरतलब होगा कि ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन खंण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज दिनेश प्रताप सिंह के प्रति किस तरीके का कड़ा रूख अपनाता है ।जब जनता से जुड़ने वाले अधिकारी अधिकारी का पीड़ितो के साथ इस तरीके का व्यवहार रहेगा तो सरकार की योजनाए गरीब पीड़ित मजलूमों के पास कैसे पहुंचेगी।