संवाददाता- मदन गोपाल
अंबेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खण्ड जहांगीरगंज के ग्राम माझा कम्हरिया में सरयू नदी से हो रहे कटान का स्थल निरीक्षण करने के लिए आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/ पूर्व सांसद/ आलापुर के विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी कार्यकर्ताओं के साथ कटान स्थल पर पहुंचे। कटान स्थल पर प्रभावित ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा चल रहे अनशन का विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने समर्थन किया तथा विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने कटान को रोकने के लिए उच्चाधिकारियों से फोन से वार्ता की, अधिकारियों ने कटान को रोकने के लिए स्थाई उपाय करने व प्रभावित किसानों को हर प्रकार से मदद करने का भरोसा दिलाया।

विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने प्रभावित ग्रामीणों एवं किसानों का हर तरह से मदद का आश्वासन दिलाया। उसके बाद विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी सिंघलपट्टी बाजार में सपा नेता श्री नाटे यादव के दुकान पर कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात की।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विकास यादव, सदस्य जिला पंचायत अजित यादव, जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद, विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव, घनश्याम यादव, मनोज जायसवाल, कृष्ण कुमार पाण्डेय, राजेंद्र दाढ़ी, उदयभान यादव, भीम सिंह, विश्वनाथ यादव, बच्चूलाल सोनकर, प्रमोद पाण्डेय, महेंद्र यादव, दयाराम यादव, रामा यादव, अखिलेश यादव पपलू, प्रेमसागर प्रजापति, सुनील यादव, मुकेश यादव, बृजेश यादव, गुरुदेव गौतम, देवमणि यादव, राम सहाय गौड़, राममूरत, रामनाथ गौतम, रवि गौतम, श्यामसुंदर गौतम, बृजेश यादव, अन्नू कनौजिया, रामनाथ गौतम, सतिराम यादव, दयाराम भास्कर, नकछेद गौतम, देवदत्त उर्फ साधु यादव ,पप्पू गौतम आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।