संवाददता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले मे भारतीय जनता पार्टी विधानसभा आलापुर के तत्वावधान में जयराम जनता इंटर कालेज रामनगर परिसर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। मालूम हो प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता किछौछा इंटर कॉलेज के प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने किया मुख्य अतिथि के रूप में बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र रावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में आलापुर की विधायक अनीता कमल उपस्थित रहीं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ संजय ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल, जिला महामंत्री सुरेश कन्नौजिया, मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद ,आयोजक आर०एस०गौतम , पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामनाथ शुक्ला ,विनय पांडे, विनोद तिवारी, सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग
सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों के कारण प्रदेश में भाजपा पुनः वापसी करेगी तो विशिष्ट अतिथि विधायक अनीता कमल ने कहा कि सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों के कारण भाजपा2022 में पुनः सत्ता सम्भालेगी भाजपा का जनसमर्थन बढ़ता ही जा रहा है।