Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अम्बेडकर नगर न्यूज : आलापुर बसपा प्रत्याशी के•डी•गौतम के समर्थकों द्वारा सघन जनसंपर्क

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद- अम्बेडकर नगर के विधानसभा क्षेत्र- आलापुर में बसपा प्रत्याशी के•डी•गौतम के समर्थकों सेक्टर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में देवरिया पंडित, पूरनपुर (पूरा), इटौरी बुजुर्ग (कबिरहा) आदि गांवों में लोगों से मिल कर बसपा सरकार के फायदे एवं उपलब्धियां बताकर बसपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का निवेदन किया गया| आम जनमानस में बसपा के प्रति काफी लगाव देखा गया|
बसपा सेक्टर अध्यक्ष के साथ पंकज कुमार, हीरालाल, विनोद, विश्वनाथ, जगदीश आदि तमाम लोग इस जनसंपर्क में साथ रहे।