Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज- आलापुर विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से किया जनसंपर्क 

संवाददाता- मदन गोपाल

अंबेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खण्ड रामनगर के ग्राम कवही अंजनपुर निवासी मोहम्मद शमी के आवास पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के लोकप्रिय विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने ईद-उल-अजहा की बधाई दी ।

Ambedkar Nagar News- Alappur MLA Honorable Tribhuvan Dutt ji visited the area and made public contact with the people.

उसके बाद विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी नगर पंचायत जहांगीरगंज के ग्राम फतेहपुर निवासी मोहम्मद मोबीन के यहां ईद-उल-अजहा की बधाई दी। तत्पश्चात विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ग्राम सभा गदनपुर निवासी श्री लक्ष्मण यादव के युवा पुत्र के सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया ।

Ambedkar Nagar News- Alappur MLA Honorable Tribhuvan Dutt ji visited the area and made public contact with the people.

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव, सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट, कृष्ण कुमार पाण्डेय, संजय शर्मा, अखिलेश यादव पपलू, गुरुदेव गौतम, रामनाथ गौतम, राममूरत गौतम, अनिल यादव, बृजेश यादव, रवि गौतम, रामसहाय गौंड, प्रधान सतीश यादव, रामशकल यादव, सेवाराम यादव, सुरेंद्र गौतम, अनु कनौजिया आदि मौजूद रहे ।*

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स