Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज- आलापुर विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने क्षेत्र में मण्डल विकास निधि से बने सी सी मार्ग का किया उद्घाटन 

संवाददाता- मदन गोपाल

जनपद- अम्बेडकरनगर के विधान सभा क्षेत्र- आलापुर में विकास खण्ड- रामनगर के ग्राम सभा न्यौरी में मण्डल क्षेत्र विकास निधि से सोलह लाख पांच हजार रूपये की लागत से बने सी सी मार्ग कार्य का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/ पूर्व सांसद/ आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त जी ने फीता काटकर किया।

कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों ने मुख्य अतिथि माननीय विधायक त्रिभुवन दत्त जी का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त जी ने कहा कि इस मार्ग के बन जानें से ग्राम वासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी । आलापुर विधान सभा क्षेत्र में गांवों को सड़कों के माध्यम से मुख्य मार्गों तक जोड़ा जा रहा है तथा कई मार्गों का कार्य पूरा हो गया तथा उसका भी लोकार्पण जल्द किया जाएगा। विधायक त्रिभुवन दत्त जी ने कहा कि मेरे प्रस्ताव से कई पिच मार्गों की मरम्मत हुई है। आप सभी लोगों ने मुझे इस लायक बनाया है कि आप सभी लोगों का जो भी कार्य है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा। आप सब बधाई के पात्र हैं , मैं आप सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं।उद्घाटन समारोह का संचालन जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद ने किया।

Ambedkar Nagar News- Alappur MLA Honorable Tribhuvan Dutt ji inaugurated the CC road constructed from Mandal Vikas Nidhi in the area.

इस दौरान इ०अरुण मौर्य, सपा नेता शमशाद फारुकी, पूर्व प्रधान कदीर आलम, सैय्यद इंतखाब आलम, विधान सभा अध्यक्ष रविंद्र यादव, युवा सपा नेता राहुल दत्त यशवर्धन, पूर्व प्रधान रमादेवी, रहमुल्ला खान, अजय गौतम एडवोकेट, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार, राम मूरत गौतम, गुरुदेव गौतम, रवि गौतम, सचिन कुमार राव, आशु सिंह, मोहम्मद फारुकी, सादाब फारूकी, आफताब आलम, दिलशाद फारुकी, फुरकान फारुकी, अनीश मसूदी, रोशनलाल गौतम, सचिन कुमार, सौरभ सिंह, सुल्तान फारुकी, अन्नू कनौजिया सहित भारी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स