अम्बेडकर नगर न्यूज- आलापुर विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने किया क्षेत्र में सघन जनसंपर्क

संवाददाता- मदन गोपाल
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड जहांगीरगंज के ग्राम तेंदुआई कला निवासी श्री संतराम राजभर के पुत्री के असमय निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी आज उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
उसके बाद विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी सेवानिवृत्ति उप निरीक्षक श्री ओम प्रकाश यादव के आवास पर कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात की। तत्पश्चात विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी ग्राम सभा पूरनपुर निवासी श्री सुधीर सिंह ‘पप्पू’ के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की तथा ग्राम सभा ऐनवा निवासी श्री दयाराम यादव के युवा पुत्र श्री अशोक यादव का विगत दिनों सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। आज उनके आवास पर पहुंचकर विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी शोक संवेदना व्यक्त की तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष रविंद्र यादव,प्रधान महेंद्र यादव सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,बिट्टू यादव,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अखिलेश यादव पपलू,राजकुमार यादव,महेंद्र प्रताप यादव,डाक्टर रामप्रसाद यादव,रामजियावन यादव,प्रधान रणविजय यादव,राजेंद्र प्रसाद यादव,राजकिशोर सिंह,बच्चूलाल सोनकर,भीम सिंह,राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी,प्रमोद पाण्डेय,बी०के० सिंह,अर्जुन यादव,राममूरत गौतम,रविंद्र यादव,पूर्व प्रधान शिवप्रसाद गौतम,विनोद गौतम,राजमन गौतम,चक्कू यादव,राजेश गौतम,रवि गौतम,देवमणि यादव,रामनाथ गौतम,अन्नू कनौजिया आदि मौजूद रहे।